"आप हमेशा ही कोहली...", पूर्व पेसर ने विराट का नाम लेकर आरसीबी पर कसा तंज

Virat Kohli: सीमित ओवर के प्रारूपों में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को लगता है कि आरसीबी को मध्यक्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज चाहिए जो कोहली के साथ साझेदारी बना सके

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: विराट को लेकर खास तरह की चर्चा कई सालों से है
नई दिल्ली:

Virat Kohli: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर तंज कसा है. एरॉन ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है जब आरसीबी के लिए भारत के घरेलू खिलाड़ी जिम्मेदारी उठायें और विराट कोहली पर निर्भरता को कम करें. कोहली इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आरसीबी के लिए शानदार फॉर्म में हैं और सात पारियों में 361 रन बनाकर ‘ओरेंज कैप' लिये हैं. उनका स्ट्राइक रेट 147.34 का है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन है.

यह भी पढ़ें:

यूपीएससी में तीसरा स्थान पाने वाली अनन्या रेड्डी को विराट कोहली से कैसे मिली प्रेरणा, वीडियो में आप भी सुनिए

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए एरॉन ने कहा, ‘यह सिर्फ ऐसा है कि आरसीबी लय हासिल नहीं कर पा रही, घरेलू खिलाड़ी जिम्मेदारी नहीं उठा रहे.' इस साल के शुरू में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले 34 वर्षीय एरॉन ने कहा, ‘अगर आपको तालिका में शीर्ष के करीब या फिर इस तालिका के मध्य में पहुंचना है, तो आपके पास ऐसे घरेलू खिलाड़ी होने चाहिए जो दमदार प्रदर्शन करें क्योंकि आप हमेशा विराट कोहली पर निर्भर नहीं हो सकते.'

उन्होंने कहा, ‘अन्य खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी. आप इतनी ज्यादा राशि उन खिलाड़ियों पर नहीं खर्च कर सकते जो डग आउट में ही बैठे रहे और खेले नहीं.' एरॉन को आरसीबी ने 2014 में दो करोड़ रुपये में खरीदा था और फिर 2016 की नीलामी में उन्हें रिटेन किया था.

वहीं, सीमित ओवर के प्रारूपों में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच को लगता है कि आरसीबी को मध्यक्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज चाहिए जो कोहली के साथ साझेदारी बना सके. फिंच ने कहा, ‘कोहली ने हर जगह काफी रन जुटाये हैं. वह आधुनिक युग का महान खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि वह रन बना रहा है और आरसीबी फिर भी इसका फायदा नहीं उठा पा रहा है.' उन्होंने कहा, ‘उन्हें कोहली के साथ साझेदारी बनाने की जरूरत है, उन्हें ऐसा विस्फोटक मध्यक्रम खिलाड़ी चाहिए जो फॉर्म में हो. लोमरोर अंदर बाहर होता रहता है.'
 

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: बिहार में वोटर लिस्ट पर SC की ये टिप्पणी क्यों खास है | SIR | Khabron Ki Khabar