साल 2023 अपने आखिरी पड़ाव की ओर है. ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस ये जानने के लिए बेचैन है कि इस साल किन गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी के दिलों पर राज किया. क्रिकेट मुख्य रूप से बल्लेबाजों का खेल है और इस साल दिग्गजों के बल्ले से कई धमाकेदार रिकॉर्ड निकले, लेकिन इन्हीं धमाकों के बीच बॉलरों की गेंदों ने भी बड़े-बड़े विस्फोट किए. चलिए आप जान लीजिए कि इस साल वे शीर्ष पांच गेंदबाज कौन से रहे, जिनके नाम की सबसे ज्यादा धूम रही.
यह भी पढ़ें:
Sa vs Ind 1st Test: 'हमें भारतीय बल्लेबाजों को रोकने का भरोसा', दक्षिण अफ्रीकी कोच ने कहा
यह भी पढ़ें: WATCH: 'इस वजह से मैंने धोनी की शादी में उन्हीं के कपड़े पहने', रैना ने किया रुचिकर खुलासा
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इस साल सभी का दिल जीत लिया. जिस किसी ने शमी की गेंदबाजी देखी सभी के मुंह से वाह निकला. आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक शमी ने हर जगह अपना परचम लहराया. वर्ल्ड कप 2023 में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए. इसके साथ ही वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया. आईपीएल 2023 में उन्होंने पर्पल कैप अपने नाम की थी. उन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट झटके थे.
पैट कमिंस
ऐसा लगता है साल 2023 सिर्फ और सिर्फ पैट कमिंस के लिए ही था. पैट कमिंस की कप्तानी और बेहतरीन गेंदबाजी के अंतर्गत ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज, फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और उसके बाद वर्ल्ड कप 2023 अपने नाम किया. इसी के साथ आईपीएल 2024 मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को 20.5 करोड़ में खरीदा.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने साल 2023 में अपनी गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया. बात करें मोहम्मद सिराज के वनडे मुकाबलों में प्रदर्शन की तो उन्होंने 25 वनडे मुकाबलों में 44 विकेट झटके. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत दिलाने में मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही. मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे. बात करें आईपीएल 2023 में सिराज के प्रदर्शन की तो उन्होंने 14 विकेट झटके थे.
एडम जैम्पा
ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा के लिए साल 2023 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा. इसके बावजूद वह अभी भी इस साल ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने इस साल 19 वनडे मैचों में 25.83 की औसत से 37 विकेट झटके. उन्होंने इस दौरान 5 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. लेकिन वो एक भी बार 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर सके.
कुलदीप यादव
साल 2023 टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के लिए किसी वरदान की तरह रहा. कुलदीप यादव ने एशिया कप से अपनी गेंदबाजी का करिश्मा दिखाना शुरु किया जो वर्ल्ड कप तक जारी रहा. कुलदीप इस साल 48 विकेट के साथ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड इस साल अपने नाम किया. उनका इस साल का सबसे अच्छा प्रदर्शन एशिया कप में पाकिस्तान (5/25) के खिलाफ था.