IND vs AUS: बांग्लादेशी अंपायर से हो गई गलती, यशस्वी जायसवाल को आउट कैसे दिया, सुनील गावस्कर का बड़ा बयान वायरल

Sunil Gavaskar on Yashasvi Jaiswal's decision, पैट कमिंस ने जायसवाल को शॉट गेंद फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने पुल शॉट मारा और गेंद विकेटकीपर के पास गई. जिसके बाद खिलाड़ियों ने कैच की अपील की. अंपायर ने अपील को नकार दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों DRS लेने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal wicket viral

Yashasvi Jaiswal's Wicket decision controversy: मेलबर्न टेस्ट मैच (IND vs AUS, 4th Test) की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल 84 (Yashasvi Jaiswal Wicket, IND vs AUS)  रन बनाकर आउट हुए. जायसवाल का कैच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपका. जायसवाल के आउट होने पर बवाल मच गिया है. दरअसल, जिस तरह से जायसवाल आउट हुए उसको लेकर अब पूर्व क्रिकेटर रिएक्ट कर रहे हैं. पैट कमिंस ने जायसवाल को शॉट गेंद फेंकी, जिसपर बल्लेबाज ने पुल शॉट मारा और गेंद विकेटकीपर के पास गई. जिसके बाद खिलाड़ियों ने कैच की अपील की. अंपायर ने अपील को नकार दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों DRS लेने का फैसला किया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद फैसला गेंदबाज के पक्ष में सुनाया. (Yashasvi Jaiswal Wicket controversy )

बता दें कि मेलबर्न टेस्ट मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका में बांग्लादेश के अंपायर शरफुद्दौला थे. वहीं, टीवी रिप्ले में देखने के बाद स्नीको मीटर पर कुछ भी हलचल नजर नहीं आ रही थी. इसके बाद भी अंपायर शरफुद्दौला ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. जिसके बाद जायसवाल भड़क गए और अंपायर से इस बारे में बात करते नजर आए. लेकिन थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया था जिसके बाद निराशा भरा मन लेकर जायसवाल पवेलियन लौट गए. 

लेकिन, स्नीको मीटर में हलचल नहीं होने के बाद भी रिप्ले में देख कर ऐसा लग रहा था कि गेंद ने बल्ले को टच किया है लेकिन स्नीको मीटर पर इसका पता नहीं लग रहा था. इस कंफ्यूजन के बाद भी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दे दिया. जिसके बाद पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar on Yashasvi Jaiswal Wicket controversy) भड़क गए और इस फैसले को गलत बता दिया. 

Advertisement
Advertisement

गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान बांग्लादेशी अंपायर शरफुद्दौला के इस फैसले को गलत बताया और कहा, "यह अंपायरों का बिलकुल गलत फैसला है. यह स्पष्ट रूप से नॉट आउट है. अंपायरों का बिलकुल गलत फैसला". गावस्कर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "अगर तकनीक का सबूत नहीं लिया जाना है, तो फिर इसे क्यों लिया जाए? जहां तक ​​भारतीयों का सवाल है, यह निश्चित रूप से एक सवाल है"

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर भी फैन्स जायसवाल के विकेट को लेकर रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि जायसवाल को गलत आउट दिया गया है. 

दूसरी ओर रिकी पोंटिंग ने अंपायर के इस फैसले को सही ठहराया है. पोंटिंग ने कहा कि, गेंद ग्लव्स में लगी है, साफ पता चल रहा है.  

Featured Video Of The Day
Atul Subhash Case में पत्‍नी और ससुराल वालों को मिली जमानत