Yashasvi Jaiswal, IND vs BAN: जायसवाल ने लपका हैरतअंगेज कैच, बांग्लादेश बैटर के उड़े होश, गेंदबाज भी नहीं कर सका यकीन, Video

Yashasvi Jaiswall catch video, बांग्लादेश का पहला विकेट 9वें ओवर में गिरा. बता दें कि जाकिर ने 24 गेंद का सामना किया लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswall catch viral IND vs BAN

Yashasvi Jaiswall catch IND vs BAN: कानपुर टेस्ट मैच (Kanpur Test Match) में आकाश दीप (Akash Deep) ने जाकिर हसन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. जाकिर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गली में जायसवाल के द्वारा लपके गए. बांग्लादेश का पहला विकेट 9वें ओवर में गिरा. बता दें कि जाकिर ने 24 गेंद का सामना किया लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. आकाश दीप ने जाकिर को फंसाकर गली में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. जायसवाल के कैच की खूब तारीफ हो रही है. 

दरअसल, आकाश दीप की गेंद चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ पर थी. बैटर डिफेंस करने गए थे लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और गेंद गली के दायीं ओर गई, जहां जायसवाल गली में खडे़ थे. जायसवाल ने दायीं ओर डाइव लगाई और एक कमाल का कैच लपक लिया. हालांकि कैच को लेकर कंफ्यूजन पैदा हुआ था कि कहीं गेंद जायसवाल के आगे तो नहीं गिरी है. ऐसे में अंपायर ने फैसला लेने के लिए थर्ड मैन का सहारा लिया. तीसरे अंपायर ने टीवी रिप्ले में बार-बार देखने के बाद आउट का फैसला लिया. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि जब जायसवाल ने कैच लपका तो बैटर जाकिर यकीन ही नहीं कर पाए कि कैच हो गया है. यही कारण था कि कैच लिए जाने के बाद भी वो पवेलियन की ओर नहीं गए थे. जिसके बाद अंपायर को थर्ड अंपायर के पास फैसले के लिए जाना पड़ा. मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. अबतक आकाश दीप ने दो विकेट चटका लिए हैं. 

Advertisement
Advertisement

भारतीय इलेवन (India Playing XI) 
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश प्लेइंग XI (Bangladesh Playing XI)
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Ahmedabad Visit: राहुल गांधी का एक और 'सेल्फ गोल'? | Congress | NDTV India