कहा जा सकता है कि कुछ दिन बाद टी20 विश्व कप के लिए घोषित होने वाली टीम इंडिया के चयन में सेलेक्टरों की एक और चिंता खत्म हो गई है. पिछले कई दिनों से लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर मीडिया में अलग-अलग रिपोर्ट आ रही थीं. यहां तक भी कहा गया था कि जायसवाल कप्तान रोहित के साथ दूसरे ओपनर की रेस में पिछड़ गए हैं, या रेस से बाहर हो गए हैं, लेकिन सोमवार को घरेलू जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जायसवाल ने स्टाइल में चयन बॉक्स टिक कर दिया! जायसवाल ने सिर्फ 31 गेंदों पर अपने नैसर्गिक अंदाज में अर्द्धशतक जड़ा. माना जा सकता है कि यहां से उन्हें लेकर सेलेक्टरों के भीतर चल रहे तमाम सवाल खत्म हो गए हैं. और कुछ ऐसा ही तमाम पंडितों और फैंस के बारे में भी कहा जा सकता है. जायसवाल ने एक बार क्रिकेट के प्रसिद्ध मुहावरे को साबित किया कि फॉर्म भले ही अस्थायी हो, लेकिन प्रतिभा स्थायी होती है. बहरहाल, उन्हें फॉर्म में वापसी करते देख सोशल मीडिया का दिल जरूर बाग-बाग हो गया.
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने जायसवाल की बैटिंग की खासियत बयां करते हुए लिखा कि अच्छी बात यह रही कि जब जायसवाल से रन नहीं बन रहे थे, तब उनका स्ट्राइक रेट 140 के आस-पास था. उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है
हर कोई जायसवाल को फॉर्म में देखकर खुश है. हर कोई चाहता है कि यशस्वी का बल्ला टी20 विश्व कप में कुछ ऐसे ही बात करे
प्रशंसकों ने हरी झंडी दिखा दी. वास्तव में अब जायसवाल का विश्व कप टीम में चयन महज औपचारिकता भर बचा है
जी हां, मैं तैयार हूं! जायसवाल ने साफ-साफ संदेश दे दिया है