Advertisement

जायसवाल ने स्टाइल में टिक किया टी20 वर्ल्ड कप टीम चयन बॉक्स, इरफान ने पकड़ी बहुत ही अहम बात

Yashasvi Jaiswal: कहा जा सकता कि मुंबई के खिलाफ खेली पारी से जायसवाल ने टी20 विश्व कप टीम में अपनी जगह पर छाए संकट के बादलों को पूरी तरह से हटा दिया है

Advertisement
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswal: जायसवाल ने फॉर्म फिर से हासिल कर ली है
नई दिल्ली:

कहा जा सकता है कि कुछ दिन बाद टी20 विश्व कप के लिए घोषित होने वाली टीम इंडिया के चयन में सेलेक्टरों की एक और चिंता खत्म हो गई है. पिछले कई दिनों से लेफ्टी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर मीडिया में अलग-अलग रिपोर्ट आ रही थीं. यहां तक भी कहा गया था कि जायसवाल कप्तान रोहित के साथ दूसरे ओपनर की रेस में पिछड़ गए हैं, या रेस से बाहर हो गए हैं, लेकिन सोमवार को घरेलू जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में जायसवाल ने स्टाइल में चयन बॉक्स टिक कर दिया! जायसवाल ने सिर्फ 31 गेंदों पर अपने नैसर्गिक अंदाज में अर्द्धशतक जड़ा. माना जा सकता है कि यहां से उन्हें लेकर सेलेक्टरों के भीतर चल रहे तमाम सवाल खत्म हो गए हैं. और कुछ ऐसा ही तमाम पंडितों और फैंस के बारे में भी कहा जा सकता है. जायसवाल ने एक बार क्रिकेट के प्रसिद्ध मुहावरे को साबित किया कि फॉर्म भले ही अस्थायी हो, लेकिन प्रतिभा स्थायी होती है. बहरहाल, उन्हें फॉर्म में वापसी करते देख सोशल मीडिया का दिल जरूर बाग-बाग हो गया. 

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने जायसवाल की बैटिंग की खासियत बयां करते हुए लिखा कि अच्छी बात यह रही कि जब जायसवाल से रन नहीं बन रहे थे, तब उनका स्ट्राइक रेट 140 के आस-पास था. उनका फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है

हर कोई जायसवाल को फॉर्म में देखकर खुश है. हर कोई चाहता है कि यशस्वी का बल्ला टी20 विश्व कप में कुछ ऐसे ही बात करे

प्रशंसकों ने हरी झंडी दिखा दी. वास्तव में अब जायसवाल का विश्व कप टीम में चयन महज औपचारिकता भर बचा है

जी हां, मैं तैयार हूं! जायसवाल ने साफ-साफ संदेश दे दिया है

Featured Video Of The Day
PM Modi LIVE | Bihar के East Champaran में पीएम मोदी की रैली | Lok Sabha Elections

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: