Yashasvi Jaiswal Emotional Call To Brother Tejasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल से तो हर क्रिकेट प्रेमी अच्छी तरह से रूबरू हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि उनका एक बड़ा भाई भी है. जिनका नाम तेजस्वी जायसवाल है. तेजस्वी, यशस्वी से उम्र में करीब चार साल बड़े हैं, लेकिन अबतक वह टीम इंडिया के लिए दस्तक नहीं दे पाए हैं. हालांकि, ब्लू टीम में एंट्री लेने के लिए वह कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में त्रिपुरा की तरफ से दस्तक दी है. शुरूआती दो मैचों में कुछ खास कारनामा नहीं कर पाने वाले तेजस्वी का बल्ला बड़ौदा के खिलाफ जमकर चला. उस मैच में उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से अमिट छाप छोड़ी थी.
क्रिकेट के मैदान में अपने भाई तेजस्वी जायसवाल को दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते हुए देखकर यशस्वी जायसवाल भी काफी खुश हैं. उन्होंने अपने भाई के प्रति अभी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा है, ''तूने सबके लिए किया. अपने-अपने को छोड़ा. बहुत बलिदान किया. अभी तुम्हारा टाइम है. आनंद लो.''
बड़ौदा के खिलाफ आतिशी पारी के बाद दोनों भाइयों की फोन पर हुई थी बातचीत
द इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत के दौरान तेजस्वी ने बताया कि यह बातचीत हमारी फोन कॉल पर हुई थी. बड़ौदा के खिलाफ 82 रन बनाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने मुझे कॉल किया था. इस दौरान हम काफी भावविभोर हो गए थे.
2012 में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे थे 'जायसवाल बंधु'
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से ताल्लुक रखने वाले 'जायसवाल बंधु' साल 2012 में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे थे. इस सफर में दोनों क्रिकेटरों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई. मौजूदा समय में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की जान हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. वहीं तेजस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा के लिए जलवा बिखेर रहे हैं.