तुमने सबके लिए किया, अब तुम्हारा टाइम है भाई... जब यशस्वी ने बड़े भाई को किया इमनोशनल मैसेज

Yashasvi Jaiswal Emotional Call To Brother Tejasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के भाई तेजस्वी जायसवाल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि बड़ौदा के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के बाद यशस्वी का कॉल आया था. इस दौरान दोनों भाइयों के बीच इमोशनल बातचीत हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपने परिवार के साथ यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal Emotional Call To Brother Tejasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल से तो हर क्रिकेट प्रेमी अच्छी तरह से रूबरू हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि उनका एक बड़ा भाई भी है. जिनका नाम तेजस्वी जायसवाल है. तेजस्वी, यशस्वी से उम्र में करीब चार साल बड़े हैं, लेकिन अबतक वह टीम इंडिया के लिए दस्तक नहीं दे पाए हैं. हालांकि, ब्लू टीम में एंट्री लेने के लिए वह कड़ी मशक्कत कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में त्रिपुरा की तरफ से दस्तक दी है. शुरूआती दो मैचों में कुछ खास कारनामा नहीं कर पाने वाले तेजस्वी का बल्ला बड़ौदा के खिलाफ जमकर चला. उस मैच में उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए बल्ले और गेंद दोनों से अमिट छाप छोड़ी थी. 

क्रिकेट के मैदान में अपने भाई तेजस्वी जायसवाल को दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते हुए देखकर यशस्वी जायसवाल भी काफी खुश हैं. उन्होंने अपने भाई के प्रति अभी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा है, ''तूने सबके लिए किया. अपने-अपने को छोड़ा. बहुत बलिदान किया. अभी तुम्हारा टाइम है. आनंद लो.''

बड़ौदा के खिलाफ आतिशी पारी के बाद दोनों भाइयों की फोन पर हुई थी बातचीत 

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत के दौरान तेजस्वी ने बताया कि यह बातचीत हमारी फोन कॉल पर हुई थी. बड़ौदा के खिलाफ 82 रन बनाने के बाद यशस्वी जायसवाल ने मुझे कॉल किया था. इस दौरान हम काफी भावविभोर हो गए थे. 

Advertisement

2012 में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे थे 'जायसवाल बंधु'

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से ताल्लुक रखने वाले 'जायसवाल बंधु' साल 2012 में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंचे थे. इस सफर में दोनों क्रिकेटरों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई. मौजूदा समय में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया की जान हैं और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. वहीं तेजस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में त्रिपुरा के लिए जलवा बिखेर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- कागजों पर हर जगह नाथन लियोन से आगे हैं रविचंद्रन अश्विन, फिर क्यों दिग्गज ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर को बताया बेहतर?

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Zealand की Maori MP ने ऐसा क्या किया, PM Modi के साथ क्यों हुआ जिक्र
Topics mentioned in this article