Yashasvi Jaiswal slipped to No.7 in the latest ICC T20 Rankings: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (693 रेटिंग अंक) को टी20 रैकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है. अब वह 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले स्थान पर अब भी देश के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का कब्जा है. वह 837 रेटिंग अकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं.
लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को जबर्दस्त फायदा हुआ है. वह 5 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके मौजूदा समय में 742 रेटिंग अंक हैं.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ-साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान अपने-अपने स्थान पर मजबूती के साथ बने हुए हैं.
साल्ट 771 रेटिंग अकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. वहीं बाबर आजम के नाम 755 रेटिंग अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. चौथे स्थान पर रिजवान का कब्जा है. उनके नाम 746 रेटिंग अंक हैं.
टॉप 10 खिलाड़ियों की सूचि में यशस्वी जायसवाल के अलावा अन्य कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है. टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ 635 रेटिंग अकों के साथ 13वें स्थान पर काबिज हैं.
कोहली और रोहित का हाल बेहाल
वहीं बात करें देश के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा के बारे में तो ये दोनों बल्लेबाज लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में क्रमशः 50वें और 51वें नंबर पर काबिज हैं.
विराट कोहली के नाम लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में 496 रेटिंग अंक हैं. वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली से 3 अंक कम 493 रेटिंग अकों के साथ हैं.
यह भी पढ़ें- ''सिराज तो नहीं है यार, भाई तो खाना खा रहे हैं,'' सूर्यकुमार यादव का मजेदार जवाब किसे मिला? VIDEO