- मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की गेंदबाजी प्रदर्शन निराशाजनक रहा और विपक्षी टीम ने अच्छी बढ़त बना ली है.
- मेजबान इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक सात विकेट पर कुल 544 रन बनाकर भारत की चुनौती बढ़ा दी है.
- भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए और दबाव में दिखे.
Yashasvi Jaiswal, India vs England: गेंदबाजी के नजरिए से मैनचेस्टर टेस्ट भारत के लिए अच्छा नहीं बीत रहा है. भारत की तरफ से पहली पारी में बनाए गए 358 रनों के जवाब में मेजबान टीम ने तीसरे दिन की समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज हमेशा विपक्षी टीम के सामने विकेट के लिए तरसते हुए ही नजर आए. इस दौरान उनका कंधा भी झुका हुआ पाया गया. जिसके बाद युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अपने साथियों का मजेदार अंदाज में हौसला बढ़ाते हुए देखा गया.
23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'चलो दोस्तों, आगे बढ़ो.' इसके बाद साई सुदर्शन की तरफ देखते हुए उन्होंने कहा, 'माचा! यहां थोड़ी अंग्रेजी चाहिए. तुम्हारे मुंह से कुछ अंग्रेजी सुनना चाहता हूं.'
186 रनों की बढ़त ले चुकी है इंग्लैंड
तीसरे दिन के स्टंप घोषित होने तक इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी के आधार पर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. कप्तान बेन स्टोक्स 134 गेंद में 77 और लियाम डॉसन 52 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद हैं.
आउट होने वाले खिलाड़ी जैक क्रॉली (84), बेन डकेट (94), ओली पोप (71), जो रूट (150), हैरी ब्रूक (03), विकेट कीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (09) और क्रिस वोक्स (04) हैं.
भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने क्रमशः दो-दो, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज ने एक-एक सफलता प्राप्त की है.
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए दोनों टीमें
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अंशुल कंबोज.
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर.
यह भी पढ़ें- 'हाइट नहीं है भैया...', रिव्यू पर बवाल, किस-किस की बात सुने कैप्टन शुभमन गिल, VIDEO