'उनकी लड़ाई ...', यशस्वी जायसवाल ने इस कारण मुंबई छोड़कर गोवा टीम जाने का किया फैसला

Yashasvi Jaiswal leaves Mumbai, to play from another state: जायसवाल ने 33 लिस्ट ए मैचों में 52.62 की औसत से 1526 रन भी बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इसके बाद, जायसवाल ने 2023 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 171 रन बनाए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jaiswal to move from Mumbai to Goa for 2025-26 domestic .

Yashasvi Jaiswal: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal News) ने निजी कारणों से अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ने का फैसला किया है. जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ को मंगलवार को लिखे पत्र में कहा कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिये खेलना चाहते हैं. एमसीए ने उनका अनुरोध मान लिया . अब जायसवाल 2025 . 26 सत्र में गोवा के लिये खेलेंगे . एमसीए के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ यह हैरानी की बात है . उसने कुछ सोचकर ही यह कदम उठाया होगा. उनसे हमने कहा कि उसे रिलीज कर दिया जाये और हमने उसका अनुरोध मान लिया.''

इस बारे में जायसवाल ने बुधवार को अपने फैसले के पीछे की वजह बताई. जायसवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "यह मेरे लिए बहुत कठिन फैसला था. आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं.  इस शहर ने मुझे वह बनाया है जो मैं हूं और मैं जीवन भर एमसीए का ऋणी रहूंगा. " "गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और इसने मुझे नेतृत्व की भूमिका दी है.  मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा और जब भी मैं राष्ट्रीय टीम में नहीं रहूंगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा.  यह एक महत्वपूर्ण अवसर था जो मेरे पास आया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया. "

हालांकि, समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में जायसवाल के मुंबई से अलग होने का अलग कारण बताया है.   रिपोर्ट में कहा गया है कि "जायसवाल का गोवा जाने का फैसला मुंबई टीम प्रबंधन से उनकी नाराजगी के कारण हो सकता है. पिछले सीजन में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुकाबले में  जायसवाल का दूसरी पारी में टीम के एक सीनियर खिलाड़ी से झगड़ा हो गया था, जब मुंबई की टीम मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी, तब सीनियर खिलाड़ी ने उनके शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाए थे. जवाब में जायसवाल ने सीनियर खिलाड़ी पर पलटवार कर जवाब दिया था. 

Advertisement

बता दें कि जायसवाल ने 33 लिस्ट ए मैचों में 52.62 की औसत से 1526 रन भी बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. इसके बाद, जायसवाल ने 2023 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट डेब्यू में 171 रन बनाए. अब 23 साल की उम्र में, जायसवाल ने भारत के लिए टी20 और एक वनडे भी खेला है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में 393 रन बनाए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court का बड़ा स्टेटमेंट | अगली सुनवाई तक क्या नहीं बदलेगा? | Waqf Amendment Case
Topics mentioned in this article