Yashasvi Jaiswal record in Test: पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की. दरअसल, पहली पारी में जायसवाल बिना रन बनाए आउट हुए थे लेकिन दूसरी पारी में युवा बल्लेबाज ने जमकर बल्लेबाजी की और पचासा जमाकर धमाका कर दिया. जायसवाल ने 123 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की. अर्धशतक जमाने के साथ ही जायसवाल इस साल यानी 2024 में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर जायसवाल ने जो रूट को पछाड़ दिया है
साल 2024 में टेस्ट में जायसवाल ने 10वीं बार 50 या उससे ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा किया है. वहीं, जो रूट ने इस साल 9 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल रहे हैं. वहीं, कुसल मेंडिस ने 8 बार यह कमाल इस साल करने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पिछले 20 सालों में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में 100 रन की साझेदारी करने वाली पहली भारतीय सलामी जोड़ी बन गई है. इसके साथ -साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 50+ रन बनाने वाले जायसवाल भारत के तीसरे सबसे युवा भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 50+ रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर (Youngest Indian Opener to Score 50+ in Australia Tests)
21 साल 121 दिन - शुबमन गिल
22 साल 263दिन - केएल राहुल
22 साल 330 दिन - यशस्वी जयसवाल*
पर्थ के स्टेडियम में जायसवाल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वहीं, जायसवाल पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. जायसवाल ने 22 साल और 330 दिन की उम्र में पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पचासा जमाने का कमाल कर दिखाया है. ऐसा कर जायसवास ने ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज
22 साल 330 दिन - यशस्वी जायसवाल, VS ऑस्ट्रेलिया, 2024
24 साल 350 दिन - ट्रैविस हेड 2018 में
25 साल 173 दिन - मार्नस लैबुशेन 2019 में
जायसवाल ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड
इसके अलावा जायसवाल ने सुनील गावस्कर का रिक़ॉर्ड तोड़ दिया है. जायसवाल अब टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए ओर से दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
टेस्ट मैचों में एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे ज़्यादा रन
634 - वीरेंद्र सहवाग, 2008
598 - मोहिंदर अमरनाथ, 1983
548* - यशस्वी जायसवाल, 2024
545 - सुनील गावस्कर, 1971
545 - राहुल द्रविड़, 2001
जायसवाल शतक के करीब
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में शानदार शुरूआत करके बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में 90 और राहुल 153 गेंद में 62 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर आउट करके 46 रन की बढत ले ली थी.