KKR vs RR: Yashasvi Jaiswal ने दिखाया दम, मैदान पर लिया असंभव सा कैच, बल्लेबाज भी देखकर चौंक गया..देखें Video

RR vs KKR: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम (Rajasthan Royals) ने मौका दिया. हालांकि जायसवाल  ने मैदान पर एक कैच भी छोड़ा लेकिन बाद में इस युवा खिलाड़ी ने सुनील नरेन (Sunil Narine) का असंभव सा दिख रहे कैच को लेकर भरपाई कर दी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Yashasvi Jaiswal ने दिखाया दम, मैदान पर लिया असंभव सा कैच

RR vs KKR: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम (Rajasthan Royals) ने मौका दिया. हालांकि जायसवाल ने मैदान पर एक कैच भी छोड़ा लेकिन बाद में इस युवा खिलाड़ी ने सुनील नरेन (Sunil Narine) का असंभव सा दिख रहे कैच को लेकर भरपाई कर दी. नरेन का मुश्किल कैच जायसवाल ने स्वायर लेग पर भागकर लपक लिया. जयदेव ने नरेन को धीमी शार्ट गेंद फेंककर फंसाया, केकेआर के बल्लेबाज ने गेंद को स्वायर लेग की ओर हवा में खेला, जहां जायसवाल ने आगे की ओर दौड़ लगाकर एक बेहतरीन लो कैच लपककर नरेन की पारी का अंत कर दिया. सुनील ने 7 गेंद पर 6 रन की पारी खेली. इससे पहले शुबमन गिल को जोस बटलर ने अपनी शानदार फील्डिंग से चकमा देकर रन आउट किया था. वहीं, केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गेन इस में कुछ भी खास नहीं कर पाए और बिना गेंद खेले दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट होकर पवेलियन लौटे. 

IPL 2021: मुंबई को हराने के बाद क्रिस गेल ने अपने ही अंदाज में कहा- 'मोगेंबो खुश हुआ..'देखें Video

Advertisement

बता दें कि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson)  ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां केकेआर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गिल केवल 11 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं नीतिश राणा ने सिर्फ 22 रन की पारी खेली, लेकिन राहुल त्रिपाठी ने समझबूझ के साथ बल्लेबाजी की और 26 गेंद पर 36 रन बनाने में सफल रहे.

Advertisement

पाकिस्तानी गेंदबाज ने इंग्लैंड में फेंकी रहस्यमयी गेंद, बोल्ड होकर पिच देखने लगा विदेशी बल्लेबाज..देखें Video

इसके बाद केकेआर के दिनेश कार्तिक ने संभल कर बल्लेबाजी की, केकेआर के कार्तिक ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया. कार्तिक आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलते हुए 1000 रन पूरा करने में सफल रहे. केकेआर और राजस्थान की टीम इस सीजन में अबतक पूरे दम खम के साथ नहीं खेल पाई है.​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की सतर्कता ने बचाई परिवार की जान