Yashasvi Jaiswal, Australia vs India, 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में अर्धशतक जमाते ही यशस्वी जायसवाल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 23 या 23 वर्ष से कम उम्र में सर्वाधिक 50+ का स्कोर करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान कपिल देव और रवि शास्त्री की बराबरी की है. पहले स्थान पर खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. जिन्होंने 23 या 23 वर्ष से कम उम्र में 29 बार 50+ की पारी खेली थी. सचिन के बाद दूसरे स्थान पर पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर काबिज हैं. वेंगसरकर ने 23 या 23 वर्ष से कम उम्र में 15 बार 50+ की पारी खेलने का कारनामा किया है.
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 23 या 23 वर्ष से कम उम्र में सबसे ज्यादा 50+ की पारी खेलने वाले खिलाड़ी
29 - सचिन तेंदुलकर
15 - दिलीप वेंगसरकर
13 - यशस्वी जायसवाल
13 - रवि शास्त्री
13 - कपिल देव
82 रन बनाने में कामयाब रहे यशस्वी जायसवाल
मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जायसवाल बेहद उम्दा लय में नजर आ रहे थे, लेकिन विराट कोहली और उनके बीच हुई एक गलतफहमी से वह रन आउट हो गए. आउट होने से पूर्व उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 118 गेंदों का सामना किया. इस बीच 69.49 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाने में कामयाब रहे. क्रिकेट प्रेमियों को उनकी इस उम्दा पारी में 11 चौके और एक खूबसूरत छक्का देखने को मिला.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारतीय खिलाड़ियों के हाथों में क्यों बंध गई काली पट्टी? वजह जानकर आप भी करेंगे उनके सलाम