IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से खत्म होगा यशस्वी जायसवाल का सफर? अफवाहों के बीच पोस्ट ने मचाई हलचल

Yashasvi Jaiswal Instagram Post Viral IPL 2025: यशस्वी का अब अगला लक्ष्य भारत की टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरा है, जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswal Instagram Viral Post

Yashasvi Jaiswal Instagram Post Viral IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए निराशाजनक रहा, जिसमें टीम अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही. हालांकि टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे ही एक खिलाड़ी रहे ओपनर यशस्वी जायसवाल, जिन्होंने 43 की औसत और 159.71 की स्ट्राइक रेट के साथ 559 रन बनाए. हालांकि, सीजन खत्म होने के बाद जायसवाल के टीम से बाहर जाने की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं. क्रिकेट जगत में माना जा रहा है कि वो अब सबसे ज्यादा मांग वाले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों में से एक बन चुके हैं. टीम के खराब प्रदर्शन के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे फ्रेंचाइज़ी से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं.

जायसवाल ने सीजन के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा था भावुक पोस्ट

"राजस्थान रॉयल्स, हर चीज़ के लिए धन्यवाद. यह वह सीजन नहीं था जिसकी उम्मीद थी, लेकिन इस सफर के लिए आभारी हूं. अगली चुनौती और भविष्य के लिए तत्पर हूं. YBJ 65"

हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट को फिर से एडिट कर लिखा: "राजस्थान रॉयल्स, हर चीज़ के लिए धन्यवाद. यह वह सीजन नहीं था जिसकी हमें उम्मीद थी, लेकिन हम साथ-साथ इस सफर के लिए आभारी हैं. अगली चुनौती और भविष्य के लिए तत्पर हूं. YBJ 64"

Advertisement

इन संकेतों ने उनके भविष्य को लेकर और भी सवाल खड़े कर दिए हैं. सीजन की शुरुआत में भी खबर आई थी कि जायसवाल ने मुंबई की रणजी टीम छोड़कर गोवा जाने की इच्छा जताई थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपना निर्णय बदलते हुए मुंबई टीम के साथ ही बने रहने का फैसला किया.

Advertisement

अब यशस्वी का अगला लक्ष्य भारत की टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड दौरा है, जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेना है. कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संभावित संन्यास के बाद, यह देखना दिलचस्प होगा कि जायसवाल के साथ ओपनिंग में कौन उतरता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim, Hindu, Christian Or Sikh Community: किस मजहब के लोग छोड़ रहे अपना धर्म? डरा देंगे आंकड़े!