IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल लगाएंगे रिकॉर्ड की झड़ी, एक दो नहीं पूरे 4 महारिकॉर्ड निशाने पर, विश्व क्रिकेट भी करेगा सलाम

Yashasvi Jaiswal record in Pink Ball test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट होगा. दूसरे टेस्ट में भारत के युवा खिलाड़ी जायसवाल के निशाने पर कई रिकॉर्ड हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswa can break Virender Sehwag's great record in Adelaide Test

Yashasvi Jaiswal, AUS vs IND 2nd Test : एक और जहां यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Stats), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं तो वहीं दूसरी ओर ओपनर के तौर पर विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग का रिक़ॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में खलबली मचा सकते हैं. बता दें कि जायसवाल के पास एक कैलेंडर ईय़र में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. सचिन ने भारत की ओर से एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. तेंदुलकर ने साल 2010 में भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा 1562 रन बनाए थे. वहीं, इस साल जायसवाल ने अबतक 1280 रन बना लिए हैं. जायसवाल इस सीरीज में 284 रन बना पाने में सफल रहे तो फिर सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इस रिकॉर्ड के अलावा जायसवाल के पास सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ने का मौका होगा.  (Most Test runs by Indians in a year)

टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज ( India players with the most Test runs in a calendar year)

बल्लेबाजसालमैचपारीशतकऔसतरन
सचिन तेंदुलकर20101423778.1015,62
सहवाग20081427356.2314,62
सहवाग20101425561.8214,22
सुनील गावस्कर19791726454.1114,07
तेंदुलकर 20021626456.6813,92

टेस्ट क्रिकेट में एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, सहवाग का रिकॉर्ड निशाने पर 
भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम है. सहवाग ने 2008 में 14 मैच की 27 पारियों में 56.23 की औसत से 1462 रन बनाए थे. अबतक जायसवाल ने इस साल 12 मैच की 23 पारियों में 58.18 की औसत से 1280 रन बना लिए हैं. यानी 183 रन बनाते ही जायसवाल, सहवाग से आगे निकल जाएंगे. बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन एक साल में बनाने का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम है. स्मिथ ने 1656 रन साल 2008 में बनाए थे.

Advertisement


टेस्ट क्रिकेट में एक साल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most runs scored by a batsman as an opener in a year in Test cricket)

बल्लेबाजसालमैचपारीशतकऔसतरन
ग्रीम स्मिथ20081525672.0016,56
माइकल वॉन20021426661.7014,81
सहवाग20081427356.2314,62
सहवाग20101425561.8214,22

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2023-25 में  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं

वहीं, जायसवाल 206 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय रूट नंबर वन पर मौजूद हैं. रूट ने 20 टेस्ट की  36 पारियों में 55.40 की औसत से 1773 रन बनाए हैं तो वहीं जायसवाल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की इस सर्किल में  15 टेस्ट की 28 पारियों में 58.07 की औसत से 1568 रन बनाए हैं. 

Advertisement

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का

यही नहीं 5 छक्के लगाने के साथ ही जायसवाल टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारत के 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे. अबतक जायसवाल ने टेस्ट में 38 छक्के लगा चुके हैं. भज्जी ने 42 और सिद्धू ने 38 छक्के लगाने का कमाल किय़ा है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. (Yashasvi Jaiswal RECORD IN Test)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headline LIVE: Devendra Fadnavis आज लेंगे CM पद की शपथ