Yashasvi Jaiswal: टेस्ट क्रिकेट में जायसवाल का धमाका, ऐसा कमाल कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Yashasvi Jaiswal record in Test 2024:बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) मैच में बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल ने कमाल कर दिया है. जायसवाल साल 2024 में टेस्ट खेलते हुए भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो हैं ही बल्कि...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswal record in Test 2024

Yashasvi Jaiswal record : भारत के युवा यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में धमाका कर दिया है. जायसवाल साल 20ृ24 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs BAN 1st Test) मैच में बल्लेबाजी के दौरान जायसवाल इस मुकाम पर पहुंचे हैं. जायसवाल ने कामिन्दु मेंडिस को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. अब इस साल सिर्फ जो रूट ही जायसवाल से आगे हैं. साल 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन रूट ने बनाए हैं. रूट ने साल 2024 में अबतक 11 मैच में 986 रन बनाए हैं. वहीं, जायसवाल ने अबतक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और 764 रन से ज्यादा रन बनाने में सफल हो गए हैं. श्रीलंका के कामिन्दु मेंडिस ने 6 टेस्ट में 748 रन अबतक साल 2024 में बनाए हैं 

वहीं, जायसवाल साल 2024 में भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनसे पीछे शुभमन गिल हैं. गिल ने साल 2024 में अबतक टेस्ट में 498 रन बनाए हैं. इसके अलवा रोहित शर्मा ने 461 रन बनाए हैं. 

दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेपॉक में खेला जा रहा है.  टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी चुनी. भारत ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को तीसरे तेज गेंदबाज को चुना है. भारत इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश चौथे स्थान पर है.

Advertisement

चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाने वाला टेस्ट भारतीय पुरुष टीम के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र की शुरुआत भी है. भारत ने अपने पिछले टेस्ट सीरीज में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड को 4-1 से हराया था, जबकि बांग्लादेश ने रावलपिंडी में पाकिस्तान पर 2-0 से  सीरीज जीत दर्ज की.

Advertisement

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

Advertisement

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मुशफिकुर रहीम, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, तस्कीन अहमद, हसन महमूद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक
Topics mentioned in this article