IND vs AUS: "असाधारण प्रतिभा...दुनिया देखकर चौंक जाएगी", युवराज सिंह ने भारत के इस बल्लेबाज को लेकर की भविष्यवाणी

Yuvraj Singh on Border Gavaskar Trophy: पहले टेस्ट मैच से पहले युवराज सिंह ने भारतीय खिलाड़ियों को खास सलाह दी है. बता दें कि 22 नवंबर को पर्थ में पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yuvraj Singh on Border Gavaskar Trophy:

Yuvraj Singh on IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को जगह बनानी है तो हर हाल में सीरीज को जीतना होगा. हाल के समय में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही औसत रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह सीरीज भारतीय टीम के लिए 'करो या मरो' की स्थिति वाला मैच है. ऐसे में यकीनन भारतीय टीम पर दवाब होगा.

वहीं, अब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर युवराज सिंह (Yuvraj Singh on Border Gavaskar Trophy) ने रिएक्ट किया है. युवी ने भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों को खास संदेह भी दिया है और साथ ही उम्मीद जताई है कि इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल अपने खेल दुनिया को हैरान कर देंगे. 

मिड डे के साथ बात करते हुए युवी ने अपनी राय दी और कहा, "वे आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे..ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल होगा. लेकिन आपने पहले भी दो बार ऐसा किया है. इसलिए ऐसा कोई कारण नहीं है कि आप इसे फिर से न कर सकें. लेकिन इसके लिए, हमारे टॉप खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जसप्रीत बुमराह को विकेट लेने होंगे.  मैं भारत की जीत का समर्थन करता हूं, लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया भी तैयार रहेगा."

Advertisement

युवी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "उन्होंने घर पर तीन टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसा नहीं है कि वे टी20 या ODIs क्रिकेट के बाद खेलेंगे और शरीर को पांच दिनी क्रिकेट की आदत नहीं है. तीन टेस्ट मैचों के बाद, जब आप मैच खेलने जाते हैं, तो आपका शरीर पांच दिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार होता है.. यह पीढ़ी अधिक फिट है.. वे बेहतर तरीके से ठीक होना जानते है."

Advertisement

युवराज ने माना है कि टेस्ट सीरीज का आखिरी दो टेस्ट मानसिक तौर पर काफी मुश्किल होने वाला है. युवी ने कहा, "आखिरी दो टेस्ट मैच मानसिक रूप से अधिक थका देने वाले होंगे क्योंकि तीन टेस्ट मैचों के बाद, शरीर कमजोर होने लगेगा और थकान शुरू हो जाएगी. पर्थ एक गर्म जगह है, एडिलेड भी ऐसा ही है.  पूरे ऑस्ट्रेलिया में यही स्थिति रहेगी. जो मानसिक रूप से लड़ाई करने में ज्यादा सफल रहेगा, वह टीम टेस्ट सीरीज जीतेगी."

Advertisement

यशस्वी जायसवाल असाधारण प्रतिभा है- युवराज सिंह

इसके साथ-साथ युवी ने यशस्वी जायसवाल (Yuvraj Singh on Yashasvi Jaiswal) पर भरोसा जताया है. युवी को लगता है कि इस बार जायसवाल पर सबकी नजर रहेगी. वह असाधारण प्रतिभा का धनी है. युवी ने जायसवाल को लेकर बात की और कहा, "वह असाधारण प्रतिभा है.. यह उसके लिए एक बड़ी परीक्षा होगी. अगर वह पिच की उछाल का सामना करने में सक्षम रहते हैं, तो बड़ा स्कोर करेगा.  यही बात सरफराज खान (Yuvraj Singh on Sarfaraz Khan) पर भी लागू होती है. ऑस्ट्रेलिया आप पर शॉर्ट बॉल से हमला करेगा और आपको इसके लिए तैयार रहना होगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Strikes Pakistan: दिल में गांधी को रखने वाले भारत ने कैसे पाकिस्तान का ठोस इलाज कर दिया?
Topics mentioned in this article