WTCFinal2021: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल की चर्चाओं ने पकड़ा जोर , सोशल मीडिया पर गजब का उत्साह

WTC Final 2021: महामुकाबले को लेकर टीम इंडिया ने अभ्यास शुरू किया, तो मैदान के बाहर फैंस के बीच चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. अलग-अलग पहलुओं से प्रशंसकों के बीच विमर्श शुरू हो गया है. और यह यहां से कम बिल्कुल भी नहीं होने जा रहा.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
WTC Final: टीम विराट के लिए फाइऩल एक बड़ी चुनौती है
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के साथ टीम विराट (Virat Kohli) के खिलाफ 18 जून से खेले जाने वाला उदघाटक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल चर्चाओं के लिहाज से अब अगले स्तर पर पहुंच गया है. पूर्व क्रिकेटरों के बीच चर्चा तो काफी दिनों से चल ही रही है, वहीं अब फैंस ने भी मुकाबले को लेकर उत्साह दिखाना शुरू कर दिया है. वीरवार को #WTCFinal2021 को लेकर अगल-अलग विषय ट्रेंड कर रहे हैं. सुबह जहां फैंस ने भारतीय टीम के सीम अटैक को लेकर अपनी राय व्यक्त की, तो वहीं  इस महामुकाले को लेकर प्रशंसकों ने अलग-अलग पहलुओं से अपनी राय दी, जो बताता है कि फाइनल मुकाबले को लेकर 'जमीन' पर चर्चा और तेज हो गयी है. चलिए जान लीजिए कि किस-किस पहलू से ये फैंस इस मुकाबले को देख रहे हैं.

विराट के लिए मुश्किल, इन दो पेसरों में किसे दें फाइनल में जगह, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

फैंस पसंद बता रहे हैं कि वह क्या देखना चाहते हैं मुकाबले में

यह रचनात्मकता फैंस का मूड बताने के लिए काफी है

ICC टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और रोहित शर्मा का जलवा, बेन स्टोक्स पिछड़े, देखें टॉप 10

इसकी कमी तो सभी को खलेगी. धोनी को देखते रहने की आदत पड़ गयी है फाइनल में

Advertisement

फैंस आंकलन कर रहे हैं, सवाल कर रहे हैं

Advertisement

WTC Final से पहले न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियमसन की चोट गंभीर, दूसरे टेस्ट से बाहर

प्रैक्टिस शानदार चल रही है...तेवर देखिए

Advertisement

रोहित शर्मा पर नजरें हैं

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

Featured Video Of The Day
India Canada Row: PM Modi की कूटनीति के आगे बैकफुट पर Justin Trudeau | Khabar Pakki Hai| NDTV India