WTC 2023 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कब और कहां होगा, ICC ने किया तारीख का ऐलान

WTC23 FINAL: 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का फाइनल जून में खेला जाएगा. आईसीसी ने कंफर्ड डेट का ऐलान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
WTC23 Dates confirmed: कब और कहां होगा, आईसीसी ने किया ऐलान

WTC23 FINAL: 2021-2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का फाइनल जून में खेला जाएगा. आईसीसी ने कंफर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून के बीच द ओवल, लंदन में इसी साल खेला जाएगा. फाइनल के लिए आईसीसी ने एक दिन का रिजर्व डे भी रखा है. यानि 7 से 12 जून के बीच इस फाइनल को कराए जाने की घोषणा आईसीसी ने कर दी है.  बात करें पिछले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तो न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी पाई थी. 

वर्तमान विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलियाई टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पास 75.56 का जीत प्रतिशत है और वह टॉप पर बनी हुई है. वहीं, दूसरे नंबर पर भारत की टीम है, भारतीय टीम के पास इस समय 58.93 का जीत प्रतिशत है. 

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल
ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी तो वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम यदि आगामी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या फिर 3-1 से हरा पाने में सफल रहता है तो टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.

Advertisement
Advertisement

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका और साउथ अफ्रीका तीसरे और चौथे नंबर पर 
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर श्रीलंका है जिसके पास 53.33 जीत प्रतिशत प्वाइंट्स हैं तो वहीं चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीकी टीम काबिज है. श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच कीवी टीम की धरती पर खेलने हैं तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 टेस्ट मैच और खेलने हैं. अपने घर पर साउथ अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs AUS: पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने कर दी भविष्यवाणी, यह टीम जीतेगी 2-1 से टेस्ट सीरीज
* क्रिकेट के 'सिकंदर' का कोई तोड़ नहीं, अब ILT20 में 156 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर लूटी महफिल, Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Chandauli RPF Viral Video: यूपी में चलती Train से गिरी महिला, RPF जवान ने यूं बचाई जान | UP News
Topics mentioned in this article