WTC Standings: न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप के बाद इंग्लैंड को हुआ फायदा, जानिए ENGvIND से पहले पॉइंट्स टेबल का हाल 

ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार 75.00 के विन परसेंटेज के साथ टेबल के टॉप पर है. साउथ अफ्रीकी टीम ने इस WTC साइकल में अपने 71.43 प्रतिशत मैच जीते है और दूसरे पोजीशन पर है. जबकि भारतीय टीम विन परसेंटेज का 58.33 का है और फिलहाल वो तीसरे स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WTC का पॉइंट्स टेबल
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के नए कप्तान बने स्टोक्स (Ben Stokes) और कोच बैंडन मैकुलम का दौर न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के साथ से शुरू चुका है. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया. हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने सात विकेट रहते हुए 296 रन के टारगेट को हासिल किया. जो रूट (Joe Root) (86) और जॉनी बेयरस्टो (71) ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. इंग्लैंड के खिलाफ अब मोमेंट है और वो इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ शुक्रवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट में करना चाहेंगे.

न्यूजीलैंड खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड ने एक आक्रामक अंदाज का क्रिकेट दिखाया, जिसके लिए थ्री लायंस के नए हेड कोच बैंडन मैकुलम हमेशा से जाने जाते हैं. इस सीरीज में एकतरफा जीत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में इंग्लैंड को ऊपर आने में मदद की है. WTC पॉइंट्स टेबल में 28.89 के विनिंग परसेंटेज के साथ इंग्लैंड की टीम अब सातवें स्थान पर पहुंच गई है.  

Advertisement

जबकि WTC की गत विजेता न्यूजीलैंड 25.93 विनिंग परसेंटेज के साथ 8वें स्थान आ चुकी है. कीवी टीम को ऊपर आने के लिए अब कड़ी मेहनत करनी होगी लेकिन अगले साल होने वाले फाइनल के लिए टॉप 2 तक उनका पहुंचना मुश्किल लगता है.

Advertisement

भारतीय टीम विन परसेंटेज का 58.33 का है और फिलहाल वो तीसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया शानदार 75.00 के विन परसेंटेज के साथ टेबल के टॉप पर है और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, जो चौथे स्थान पर है. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने खोला राज, क्यों उमरान मलिक से केवल एक ही ओवर की गेंदबाजी कराई 

पहली बार MP बना रणजी चैंपियन, खुशी के मारे उछल पड़े CM, कुछ ऐसे टीम को दी बधाई- Video

Advertisement

साउथ अफ्रीकी टीम ने इस WTC साइकल में अपने 71.43 प्रतिशत मैच जीते है और दूसरे पोजीशन पर है. पाकिस्तान पांचवें स्थान पर और वेस्टइंडीज 6वें स्थान पर है.

सबसे नीचे बांग्लादेश 14.81 विन परसेंटेज लेकर 9वें स्थान पर है.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने बताए पढ़ाई करने के फायदे