WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका की 233 रन की जीत ने प्वाइंट्स टेबल में कर दिया यह बड़ा खेला, कुछ ऐसे हैं भारत के हालात

WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर 233 रनों की जीत के बाद मेजबान टीम को पूरे 12 प्वाइंट्स मिले

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
sa vs sl 1st test: लेफ्टी पेसर मार्को जानसेन मैच में 11 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे
नई दिल्ली:

WTC Points Table: मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ डरबन में खत्म हुए पहले टेस्ट (Sa vs Sl 1st Test) में 233 रनों की विशाल जीत के साथ ही व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा खेला कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पेसर मार्को जानसेन (Marco Jansen) के चटकाए 11 विकेटों के प्रदर्शन से मेहमान टीम को 233 रनों के विशाल अंतर से धो दिया. और इसी के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में वह खेला हो गया, जो किसी ने नहीं सोचा था. और यहां से वास्तव में यहां से आगे कुछ भी हो सकता है क्योंकि साल खत्म होने की ओर चला है, तो टेस्ट मैचों की संख्या भी कम हो चली है. 

दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया बड़ा खेला

दक्षिण अफ्रीका की जीत ने दूसरे टेस्ट से पहले कंगारुओं के होश उड़ा दिये हैं. इस विशाल जीत से दक्षिण अफ्रीका को पूरे 12 प्वाइंट्स मिले. अब दक्षिण अफ्रीका के World Test championship points table में 9 मैचों में  9 जीत और पांच हार से कुल 64 प्वाइंट्स हो गए हैं. टीम इंडिया के 110, दक्षिण अफ्रीका के 64 और ऑस्ट्रेलिया के 90 अंक हैं. जाहिर है कि कंगारुओं और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहुत ज्यादा अंतर है, लेकिन प्रोटीज का जीत प्रतिशत कंगारुओं से ज्यादा हो गया है. जी हां, दक्षिण अफ्रीका खेला करते हुए टेबल में ऑस्ट्रेलिया को धकेल कर दूसरी पायदान पर पहुंच गया है. ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 57.69, तो अब जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 59.26 का

टीम इंडिया के सामने है बड़ा चैलैंज!

भारत ने पिछले दिनों पर्थ टेस्ट 295 रनों के अंतर से जीतकर अपनी स्थिति काफी मजबूत की है.टीम इंडिया 15 टेस्ट में 9 जीत और पांच हार से 110 अंकों से जीत का प्रतिशत 61.11 कर चुकी है और वह पहले नंबर पर काबिज है. दक्षिण अफ्रीका के पास बड़ा सकारात्मक यह है कि उसके पास बाकी टीमों की तुलना में अभी काफी टेस्ट मैच बाकी हैं. जाहिर है कि यह टीम पहली पायदान भी कब्जा सकती है. ऐसे में भारत को तो खासा जोर लगाना ही होगा, तो वहीं उसे WTC Final का टिकट हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को 4-0 से जीत हासिल करनी होगी. मतलब फाइनल के लिए उसके अभी चार में से तीन टेस्ट और जीतने हैं.


 

Featured Video Of The Day
Pakistan की सेना ने अपनी ही जनता पर बरसाए बम | Khyber Pakhtunkhwa में नरसंहार
Topics mentioned in this article