WTC 25: भारत को मिली हार ने मचाई खलबली, बदल गया पूरा समीकरण, जानें लेटेस्ट WTC Points Table

India Standings in ICC World Test Championship 2025 Points Table: भारतीय टीम अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है. अब भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे अपनी जगह बनानी है तो आने  वाले 3 मैचों में से तीनों मैच जीतने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Test Championship 2025 Points Table:

Latest WTC Points Table 2025: भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट (Indian Team, 2nd Test) में हार का सामना करना पड़ा है. हार के साथ ही भारतीय टीम को WTC के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है. भारतीय टीम अब तीसरे नंबर पर खिसक गई है. अब भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे अपनी जगह बनानी है तो आने  वाले 3 मैचों में से तीनों मैच जीतने होंगे. यानी अब एक टेस्ट में और हार भारत के लिए फाइनल में पहुंचने के रास्ते मुश्किल हो जाएंगे. हालांकि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने के रेस में अभी भी बनी हुई है. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर वन पर है तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम नंबर 2 पर बरकरार है. (WTC 2023-25 Points Table Updated after AUS vs IND 2nd Test)

कैसे पहुंचेगी भारतीय टीम फाइनल में 
अब भारतीय टीम को अपने बाकी तीनों टेस्ट मैच जीतने होंगे. ऐसा होने पर भारतीय टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. अगर एक भी मैच में भारत को और हार मिलती है तो फिर भारतीय टीम को दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. इस समय साउथ अफ्रीका और श्रीलंका WTC के फाइनल में पहुंचने की रेस में भारत को टक्कर दे रही है. बता दें कि दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद भी भारतीय टीम के पास अधिकतम 64.03 प्रतिशत अंक तक पहुंचने का मौका होगा. ऐसे में भारत को अपने बाकी टेस्ट मैचों में अच्छा परफॉर्मेंस करने होगा.  दूसरी ओर साउथ अफ्रीका को अधिकतम 69.44 प्रतिशत अंक तक पहुंचना होगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को अधिकतम 67.64 प्रतिशत अंक तक पहुंचना होगा. 

भारत के पास मौका
भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में हार मिली है. अब भारत के पास 3 टेस्ट मैच बचे हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम अपने बते तीन में से दो में जीत हासिल करती है तो भी भारतीय टीम फाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन भारत को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. 

Advertisement

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भी हो सकता है फाइनल 
अब यदि भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में हार मिलती है और आखिरी बचे दो टेस्ट मैच जीतने में सफल रहती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका, श्रीलंकाई टीम को हरा देता है तो ऐसी परिस्थिति में साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन इसके बाद यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज को 2-0 से जीतने में सफल रहती है तो फिर भारतीय टीम इस सीरीज में जो टेस्ट मैच जीतने के बाद भी फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  WTC Final: एडिलेड की हार ने टीम इंडिया को दिया जोर का झटका, अब कुछ ऐसे मिलेगा फाइनल का टिकट, जानें गणित

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill Breaking News: केंद्र सरकार ने वक्‍फ एक्‍ट पर SC में दाखिल किया हलफनामा | NDTV India