WTC Points Table 2021-2023: नॉटिंघम टेस्ट के बाद इस प्रकार है सभी टीमों की स्थिति, टीम इंडिया को जोर लगाने की जरूरत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल 2021-2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल टॉप पर स्थित है. उसके पश्चात्...

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कैप्टन बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर काबिज
  • इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की WTC पॉइंट्स टेबल में हालात खस्ता
  • भारतीय टीम तीसरे स्थान पर काबिज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 10 जून से 14 जून के बीच नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को पांच विकेट से शानदार जीत मिली. मैच के हीरो मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और कैप्टन बेन स्टोक्स रहे. बेयरस्टो ने टीम के लिए दूसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में जहां महज 92 गेंद में 14 चौके एवं सात छक्के की मदद से 136 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. वहीं कैप्टन स्टोक्स ने दूसरी पारी में 70 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके एवं चार छक्के की मदद से नाबाद 75 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. 

नॉटिंघम टेस्ट के बाद बात करें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल 2021-2023 में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ-साथ अन्य टीमों की स्थिति के बारे में तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने आठ मुकाबलों में पांच जीत एवं तीन ड्रा के बाद 71 पॉइंट्स लेकर पहले स्थान पर स्थित है. ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने सात मुकाबलों में पांच जीत एवं दो हार के बाद 60 पॉइंट्स के साथ काबिज है.

इन दोनों टीमों के बाद तीसरे स्थान पर टीम इंडिया अपने 12 मुकाबलों में छह जीत, तीन हार, दो ड्रा के बाद 77 पॉइंट्स लेकर स्थित है. इसके पश्चात् श्रीलंका चौथे, पाकिस्तान पांचवें, वेस्टइंडीज छठवें, न्यूजीलैंड सातवें, इंग्लैंड आठवें और बांग्लादेश की टीम नौवें स्थान पर काबिज है. 

इंग्लैंड ने मौजूदा सीजन में अबतक 15 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान इंग्लिश टीम को तीन मुकाबलों में जीत एवं सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा चार मैच ड्रा रहे हैं. वहीं पिछले सीजन की विजेता न्यूजीलैंड ने मौजूदा सीजन में अबतक आठ मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कीवी टीम को दो मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा है. 

* ""ICC ODI Ranking: इंजमाम के भतीजे इमाम-उल-हक की वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग, कोहली को पछाड़कर कब्जायी यह पायदान
* रूतुराज गायकवाड़ ने कहा-आईपीएल में खेल अलग था, लेकिन मेरी सोच अभी भी नहीं बदली
* "शाहिद अफरीदी ने कोहली के खराब फॉर्म के लिए ऐसा कहकर चौंकाया, बोले- 'सिर्फ टाइम पास कर रहे हैं..'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Leh Ladakh Protest: कर्फ्यू लगने के बाद कैसे हैं लेह के हालात, देखें Ground Report
Topics mentioned in this article