WTC Final: इंग्लैंड सीरीज हमें भारत के खिलाफ WTC Final के लिए बेहतर तैयार करेगी, टिम साउदी बोले

WTC Final: साउदी से जब पूछा गया कि क्या उनका ध्यान डब्ल्यूटीसी फाइनल पर होगा तो उन्होंने कहा, ‘जब भी आपको न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता है, तो यह एक शानदार अवसर होता है और मुझे नहीं लगता कि आप उसे अभ्यास के तौर पर देखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी
साउथम्पटन:

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज उनकी टीम के लिए भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की अच्छी तैयारी में मददगार होंगे. न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स (दो से छह जून) और बर्मिंघम (10 से 14 जून) में दो टेस्ट मैच खेलेगी. डब्ल्यूटीसी का फाइनल 18 जून से खेला जाएगा.

अब पीएसएल के बाकी बचे मैच अबुधाबी में आयोजित होंगे, पीसीबी को मिली अनुमति

साउदी से जब पूछा गया कि क्या उनका ध्यान डब्ल्यूटीसी फाइनल पर होगा तो उन्होंने कहा, ‘जब भी आपको न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता है, तो यह एक शानदार अवसर होता है और मुझे नहीं लगता कि आप उसे अभ्यास के तौर पर देखते हैं. हमारा ध्यान सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला पर है.' टेस्ट क्रिकेट में 302 विकेट लेने वाले इस 32 साल के खिलाड़ी ने हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया कि इससे वास्तव में भारत के खिलाफ बड़े मैच के लिए तैयार होने का मौका मिलेगा.

अब कोहली ने भारतीय महिला पूर्व क्रिकेटर की मां के इलाज को दी वित्तीय मदद

उन्होंने कहा, ‘फाइनल (डब्ल्यूटीसी) से पहले इन मैचों का होना शानदार है. हमारे लिए यह फाइनल की तैयारी के लिए शानदार मंच है, लेकिन हम फिलहाल इंग्लैंड की मजबूत टीम के खिलाफ उनके घरेलू माहौल में खेलने की तैयारी कर रहे है.' साउदी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि तीन सप्ताह में तीन टेस्ट मैच खेलने में किसी को कोई परेशानी होगी क्योंकि खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद मैदान में उतर रहे है. उन्होंने एजेस बाउल में तीन दिवसीय कठिन पृथकवास के बाद अपने पहले प्रशिक्षण सत्र के बाद कहा, ‘कम समय में तीन टेस्ट मैच खेलना रोमांचक है. टीम को हमेशा ऐसे मौके नहीं मिलते है. हमने थोड़ा ब्रेक लिया है, जो अच्छा रहा.'

Advertisement

VIDEO:  कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Nitish Kumar को गुलदस्ता देने की होड़ में कई नेता गड्ढे में गिरे
Topics mentioned in this article