WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में Rohit Sharma खास क्लब में हुए शामिल, इस मामले में लगाया ‘अर्धशतक’

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.
नई दिल्ली:

भारत (India National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (ICC World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में आर अश्विन को मौका नहीं दिया है. वहीं इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही देशों के कप्तानों ने मैदान पर कदम रखते ही एक खास मुकाम भी हासिल किया.

दरअसल, रोहित शर्मा और पैट कमिंस का यह 50वां टेस्ट मुकाबला है. रोहित शर्मा ने इससे पहले भारत के लिए खेले 49 मुकाबलों में 45.66 की औसत से 3379 रन बनाए हैं. उन्होंने 2002 रन घरेलू मैदान पर बनाए हैं. रोहित के बल्ले से भारतीय सरजमीं पर 8 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं. रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतरीन रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 11 टेस्ट मुकाबलों में 650 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 34.21 का रहा है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का भी यह 50वां टेस्ट मुकाबला है. पैट कमिंस ने इससे पहले तक 217 विकेट झटके हैं. पैट कमिंस ने इस दौरान 8 बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं, जबकि एक मैच में वो 10 विकेट लेने में भी सफल हुए हैं. कमिंस ने बल्ले से भी ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाए हैं. पैट कमिंस ने दो अर्धशतक सहित 924 रन बनाए हैं.

Advertisement

बात अगर मुकाबले की करें तो पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफल हुई. उस्मान ख्वाजा के रूप में टीम इंडिया को पहली सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलाई जबकि मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को 43 रनों के स्कोर पर केएस भरत को कैच आउट करवाया.

Advertisement

दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Advertisement

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले..."
* IND vs AUS: इन नए बदलावों के साथ खेला जाएगा WTC फाइनल, 'सॉफ्ट सिग्नल' का नहीं होगा इस्तेमाल

Featured Video Of The Day
RBI MPC Meeting 2025: RBI ने दी आम आदमी को राहतलोन सस्ता, घर-कार EMI होगी कम! | Repo Rate Cut