WTC final scenarios for India: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. तो दूसरी ओर मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. भारत को मिली के कारण भारत के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के लिए क्वालीफ़ाई करने की संभावनाओं को गहरा झटका लगा है .बता दें कि अगर चौथे टेस्ट में मिली हार के बाद अब भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के आखिरी टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना होगा. यही नहीं भारत को ये दुआ करनी होगाी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के दौरे पर अपने दोनों टेस्ट मैच हार जाए.
अब ऐसे में जानते हैं यदि भारत, आखिरी टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा तो WTC के फाइनल में कैसे पहुंच सकता है, क्या है समीकरण
मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद अगर भारतीय टीम सिडनी टेस्ट मैच जीत जाती है तब इस स्थिति में भारत को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाले सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा. ऐसी स्थिति में भारत को दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ़ सीरीज़ 0-2 से हार जाए. किसी भी अन्य परिणाम से ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ़्रीका के साथ WTC फ़ाइनल 2025 में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. जिसके काऱण भारत WTC के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
श्रीलंका भी पहुंच सकती है फाइनल में
वहीं, अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ड्रा रहता है और ऑस्ट्रेलिया 2 -1 से सीरीज जीतने में सफल रहती है और फिर दूसरी ओर श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतने में सफल हो जाती है तो इस स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों बाहर हो जाएंगे, और श्रीलंका डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल खेलेगा.
साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने पहुंच कर इतिहास. सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत से पहले, साउथ अफ्रीका अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए स्टैंडिंग में शीर्ष पर था. पाकिस्तान के खिलाफ जीत ने सुनिश्चित किया कि वे अपने पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने के लिए शीर्ष दो में रहेंगे. घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीतने के बाद प्रोटियाज पहले ही डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में शीर्ष पर थे.
चल रहे चक्र में 11 टेस्ट खेलने के बाद, साउथ अफ्रीका ने सात जीत और 66.67 अंक प्रतिशत हासिल किए हैं. भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर ड्रॉ सीरीज के साथ मौजूदा दौर की शुरुआत करने के बाद, न्यूजीलैंड के हाथों क्लीन स्वीप करने के बाद, प्रोटियाज ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान से बाहर प्रभावशाली जीत के साथ वापसी की, इसके बाद घरेलू मैदान पर भी शानदार प्रदर्शन किया.