"विडंबना यह है कि..", WTC Final में भारत की हार के बाद धोनी से हुई रोहित की तुलना तो आग बबूला हुए हरभजन सिंह

Harbhajan Singh reaction viral, WTC फाइनल में भारत को मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना हो रही है. फैन्स रोहित की कप्तानी पर पर सवाल खड़े कर रहे हैं और साथ ही धोनी से उनकी तुलना भी करने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Dhoni vs Rohit Sharma, हरभजन सिंह भड़के

WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की हार के बाद रोहित शर्मा की खूब आलोचना हो रही है. वहीं, कुछ फैन्स धोनी (MS DHoni Rohit Sharma) से रोहित की तुलना कर रहे हैं. दरअसल, हुआ ये कि एक शख्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया और धोनी की तारीफ की, शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "कोई कोच नहीं, कोई स्टाफ नहीं, अधिकांश वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लेने से इनकार कर दिया.. इससे पहले कभी भी एक भी मैच में कप्तानी नहीं की, इस आदमी ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और कप्तान बनने के बाद 48 दिनों में  टी20 विश्व कप जीताया."

"मुझसे नहीं कोहली से पूछा जाना चाहिये.." सुनील गावस्कर का माथा ठनका, विराट के गलत शॉट खेलने पर लगाई फटकार

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस ट्वीट पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)  ने रिएक्ट किया और शख्स को फटकार लगाते हुए लिखा, "हां जब ये मैच खेले गए थे तो यह युवा लड़का भारत से अकेला खेल रहा था.. अन्य 10 नहीं.. इसलिए अकेले ही उसने विश्व कप ट्राफियां जीतीं.. विडंबना यह है कि जब ऑस्ट्रेलिया या कोई अन्य देश विश्व कप जीतता है तो सुर्खियां कहता है कि ऑस्ट्रेलिया या इस देश जीता . लेकिन जब भारतीय जीतता है तो कहा जाता है कि कप्तान जीत गया.. यह एक टीम खेल है..एक साथ जीतें एक साथ हारें.."

Advertisement
Advertisement

बता दें कि पिछले 10 साल से भारतीय टीम एक भी आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है. यही कारण है कि फैन्स धोनी की तुलना वर्तमान के भारतीय कप्तान से कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि धोनी के कप्तानी करने के कारण ही भारतीय टीम आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में सफल रहती थी. दरअसल, आखिरी बार भारतीय टीम ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. उसके बाद से टीम इंडिया आईसीसी के टूर्नामेंट में खिताब जीतने से वंचित रह रही है. 

Advertisement

ऐसे में कई फैन्स ने भारतीय टीम की आलोचना सोशल मीडिया पर की है. ऐसे में भज्जी ने उन लोगों को याद दिलाया है कि  किसी कप्तान के कारण खिताब नहीं जीती जाती है बल्कि खिलाड़ियों के दम पर कोई टीम खिताब जीतती है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final में मिली हार के बाद विराट कोहली के रिएक्शन ने फैन्स के बीच मचाई सनसनी
* ''मुझे लगा कि..'', WTC Final हारने पर कप्तान रोहित शर्मा का दिल टूटा, बताया कहां हो गई गलती

Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court का बड़ा स्टेटमेंट | अगली सुनवाई तक क्या नहीं बदलेगा? | Waqf Amendment Case