WTC Final 2023: भारत के खिलाफ जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (Australia Team for WTC Final) के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है. ऑलराउंडर मिचेल मार्श चार साल में पहली बार टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं. मार्श को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. भारत के खिलाफ फाइनल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिग्गजो को शामिल किया है. जैसा कि उम्मीद थी कि वॉर्नर को भी टीम में शामिल किया जाएगा, वैसा ही हुआ है.
आईपीएल प्वाइंट्स टेबल, कौन है पहले नंबर पर जानें
टीम में ओपनर के तौर पर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया है तो वहीं सलामी बल्लेबाज के रूप में मार्कस हैरिस भी टीम में शामिल हैं. टीम में चार विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज हैं, कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड, इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मार्श को भी टीम में रखा गया है. इसके अलावा नाथन लियोन और टॉड मर्फी स्पिन जोड़ी के रूप में टीम में शामिल हैं.
WTC FINAL के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (c), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (vc) , मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर
WTC फाइनल के लिए चुने गए खिलाड़़ी ही एशेज के पहले दो टेस्ट के लिए चुने गए हैं. बता दें कि WTC का फाइनल 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा. वहीं, एशेज की शुरूआत 16 जून से होने वाली है. पहला टेस्ट मैच 16 से 20 जून के बीच एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से 2 जुलाई के बीच लॉर्डस में खेला जाएगा.
-- ये भी पढ़ें ---
* Video: ‘यॉर्कर किंग' बने अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरी ओवर में दिलाई मुंबई को जीत, झटका पहला विकेट
* रोहित शर्मा ने दोहराया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi