WTC Final 2021: न्यूजीलैंड चला जीत की ओर, तो भावुक सोशल मीडिया ने मांगा रवि शास्त्री का इस्तीफा

WTC Final 2021: भारतीय प्रशंसक कुछ ऐसे ही भावुक होते हैं...एक पल में सिर पर बैठा लेते हैं, तो दूसरे पल एकदम खफा..अब देखिए कि रवि शास्त्री का क्या दोष...खराब बल्लेबाजी सितारा बल्लेबाजों ने की, लेकिन प्रशंसक शास्त्री से बहुत खफा हैं.

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
WTC Final 2021: जब भी भारत हारता, बेचारे शास्त्री की आफत आ जाती है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रशंसक हुए शास्त्री से खफा
खराब खेले बल्लेबाज, गुस्सा कोच पर
न जाने अब किस-किस पर गुस्सा उतरेगा
नई दिल्ली:

यूं तो करोडों भारतीय फैंस ने चायकाल के समय से से ही #CongratulationsNZ के जरिए सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड को बधाई देना और उसकी तारीफ में कसीदे काढ़ना शुरू कर दिया था. इसी बीच अश्विन ने दो विकेट चटकाए, तो फैंस में जरूर उबाल आया, लेकिन विलियसन और टेलर ने लंगर डाला, तो भावुक फैंस में फिर से गुस्से का संचार होना शुरू हो गया. पहले फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर फूटा. और इसके पीछे वास्तविक वजह भी थी, लेकिन बाद में फैंस रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बीच पड़ गए और उन्होंने उनके कोच पद से इस्तीफे की मांग की. 

ये वकील साहब इस्तीफे की मांग कर रहे हैं

यह तार्किक सवाल लेकर आए हैं

Advertisement

यह फैन पूरे रिकॉर्ड और इतिहास के साथ सामने आ गया है.

Advertisement

यह फैन भी खासा गुस्से में है

Advertisement

ऐसी मांग करने वालों की संख्या अनगिनत है.

Advertisement

इसके बारे में हम कुछ नहीं कहेंगे...

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्प्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension