WTC Final 2021: हुसैन ने पंत को नियंत्रित करने के लिए शास्त्री व विराट को दिया यह सुझाव, लेकिन...

WTC Final 2021: स्टार-स्पोर्ट्स चैनल के एक कार्यक्रम में लंच-ब्रेक के दौरान हुसैन पंत के आउट होने के तरीके के बारे में बात कर रहे थे. इस बारे में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हुसैन बोले कि मेरा मतलब यह है कि वह कुछ अलग कर सकते थे. यह एक वाइड बॉल थी और पंत इसे छोड़ सकते थे. राउंड-द-विकेट आकर जैमिसन ने बुद्धिमानी का परिचय दिया और एंगल का फायदा उन्हें मिला. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
WTC Final 2021: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन
नई दिल्ली:

वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप फाइल (WTC Final) के तहत भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealan Final) मुकाबले के तीसरे दिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद जिस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा उम्मीदें थीं, वह लेफ्टी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) थे, लेकिन ऋषभ की पारी को कायल जैमिसन ने परवान चढ़ने से पहले ही खत्म कर दिया. और पंत के आउट होने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने विराट और कोच रवि शास्त्री को सुझाव दिया है. हालांकि, यह सुझाव गले नहीं उतर रहा.  हुसैन ने कहा कि पंत का एक अपना ही अंदाज है और वह यूनीक ब्रांड की क्रिकेट खेलते हैं. पंत की शैली खासा मनोरंजन प्रदान करती हैं और उन्होंने भारत को कुछ अच्छी जीत भी दिलायी हैं, तो  उनका अंदाज खासा जोखिम भी लेकर आता है. हुसैन ने कहा कि पंत कुछ इसी तरह क्रिकेट खेलते हैं. शास्त्री और विराट इसमें बदलाव नहीं कर सकते और उन्हें ऐसा करना भी नहीं चाहिए.

WTC Final: दूरबीन से मैच देख रहे थे रोहित शर्मा, तो बीवी बोलीं- 'चोरी छिपे हमें देख रहे हो क्या..'

 स्टार-स्पोर्ट्स चैनल के एक कार्यक्रम में लंच-ब्रेक के दौरान हुसैन पंत के आउट होने के तरीके के बारे में बात कर रहे थे. इस बारे में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हुसैन बोले कि मेरा मतलब यह है कि वह कुछ अलग कर सकते थे. यह एक वाइड बॉल थी और पंत इसे छोड़ सकते थे. राउंड-द-विकेट आकर जैमिसन ने बुद्धिमानी का परिचय दिया और एंगल का फायदा उन्हें मिला. 

PSL में PAK के बल्लेबाज का तहलका, एक ओवर में ठोके 33 रन, गेंदबाज को मारे लगातार 4 छक्के, देखें Video

Advertisement

पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर वह स्विंग के साथ गेंद को अंदर लाते हैं, तो वह एलबीडब्ल्यू विकेट लेते हैं. ऐसे में वह ओवर द विकेट गए और फिर वह रिव्यू देखकर ताली बजा रहे थे. हुसैन बोले कि पंत के मामले में तकनीक नदारद थी. पंत के पैर नहीं चले और यह एक खतरनाक शॉट था. बहरहाल, हुसैन ने शास्त्री और कोहली द्वारा पंत को नियंत्रित करने पर ज्यादा जोर दिया. हुसैन ने जोर देते हुए कहा कि पंत से सर्वश्रेष्ठ निकलाने का तरीका यह है कि उन्हें वह करने दिया जाए, जो वह करना चाहते हैं. 

Advertisement

मैच शुरू होने में हुयी देरी, तो फैंस आईसीसी और ईसीबी पर बरसे

हालांकि, हुसैन की यह बात पूरी तरह समझ से परे है क्योंकि पिछली कुछ सीरीज में पंत की बल्लेबाजी में जो सुधार आया है या उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, उसकी वजह यह है कि अब पंत हालात के हिसाब से खेल रहे हैं. पिच पर जमने की कोशिश कर रहे हैं. उनके रवैये में बदलाव हुआ है. हां, यह जरूर है कि साउथंप्टन की पहली पारी में 'पुराने पंत' के दर्शन हुए.

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Delhi Railway Station पहुंचे Ashwani Vaishnav, यात्रियों और कुलियों से की बात | Delhi News