जैसे-जैसे भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला पहला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे दुनिया भर के फैंस के बीच इसे लेकर उत्साह बहुत ही ज्यादा बढ़ता जा रहा. भारतीय टीम ने जहां एक दिन पहले ही इंट्रा प्रैक्टिस मैच खेलकर माहौल में रंग भरने का काम किया, तो उत्साह के यह रंग सोशल मीडिया पर रविवार को जमकर देखने को मिले. #WTFinals रविवार को जमकर ट्रेंड करता रहा और प्रशंसक मुकाबले को लेकर उत्साहित प्रक्रिया करते रहे. वैसे इसे समझा जा सकता है कि कोविड काल में आईपीेल स्थगित हो गयी. ऐसे में फैंस क्रिकेट देखने को लेकर तरसकर रह गए. खासकर टीम विराट को खेलते देखने के लिए. ऐसे में जब महामेगा फाइनल का समय नजदीक आ रहा है, तो प्रशंसकों की मनोदश समझी जा सकती है.
ठीक 22 साल पहले आज के ही दिन छोड़ा गया था वनडे इतिहास का सबसे महंगा कैच, VIDEO
केेल राहुल ने मैच में गजब की बल्लेबाजी की है
न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर सीरीज जीत ने रोमांच को और बढ़ा दिया है.
भारतीय प्रशंसकों का नजरिया मीम्स से समझिए
न्यूजीलैंड से इंग्लैंड को मिली हार में जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड की इंग्लैंड जीत के बाद भारतीय फैंंस की मनोदशा
ये देखिए ऐसे भी मीम्स हैं
VIDEO: कुछ दिन पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.