WTC Final 2021: इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने विराट कोहली के इन फैसलों की जमकर तारीफ की, बोले कि...

WTC Final 2021: हुसैन ने एक और उदहारण देते हुए कहा कि जैसा लक्ष्मण ने कहा कि अश्विन के लिए कोई लेफ्टी बल्लेबाज नही था. लंच होने में 10 मिनट बाकी बचे थे. बीजे वैटलिंग पिच पर थे और उन्होंने शमी को लगाए रखा. शमी को विकेट मिला. विराट ने सही समय पर सही फैसले लिए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
WTC Final 2021: इंग्लैड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Naseer Hussain) ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी WTC Final 2021 मुकाबले के पांचवें दिन के पहले सेशन में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी की भरपूर प्रशंसा की. न्यूजीलैंड ने सत्र की शुरुआत 2 विकेट पर 101 रन से की थी और देखते ही देखते सत्र की समाप्ति पर उसका स्कोर 5 विकेट पर 135 रन हो गया. इस सेशन में न्यूजीलैंड ने रॉस टेलर, हेनरी निकोल और बीजे वैटलिंग के विकेट गंवाए.  

शमी ने कोहली के बनाए 'रणनीति' का इस्तेमाल कर टेलर को किया आउट, गिल ने लिया कमाल का कैच- Video

हुसैन ने स्टार-स्पोर्टस के शो पर कहा कि मैं सोचता हूं कि यह विराट कोहली का दिन रह. जो भी गेंदबाजी परिवर्तन उन्होंने किया, उसका परिणाम निकल. निकोलस के खिलाफ कोहली ने इशांत को लगाया, तो पहले ओवर में शमी के छह-सात ओवर के बावजूद भी विराट ने उन्हें अटैक पर लगाए रखा. पूर्व कप्तान बोले कि कभी-कभी कोहली कई चीजें करते है. मैं उन्हें एक थिंकर के रूप में देखता हूं, लेकिन आज सुबह आज सुबह विराट ने कई बातें उद्देश्य के साथ कीं. जो भी बदलाव कोहली ने किए, उसका परिणाम उन्हें मिला.

Advertisement

WTC FInal: विराट कोहली को ठंड से 'ठिठुरता' देख रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video वायरल

हुसैन ने एक और उदहारण देते हुए कहा कि जैसा लक्ष्मण ने कहा कि अश्विन के लिए कोई लेफ्टी बल्लेबाज नही था. लंच होने में 10 मिनट बाकी बचे थे. बीजे वैटलिंग पिच पर थे और उन्होंने शमी को लगाए रखा. शमी को विकेट मिला. विराट ने सही समय पर सही फैसले लिए. हुसैन ने यह भी कहा कि इस मैच में अब भारत दावेदार हो गया है. पूर्व कप्तान बोले कि आधे घंटे पहले तक न्यूजीलैंड दावेदार था, लेकिन अब यह बात भारत को लेकर कही जा सकती है. और इंग्लैड में हालात कुछ ऐसे ही बदलते हैं. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
ICC Champions Trophy Final: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्यों Pakistan ने भी माना इंडिया का लोहा?