चोपड़ा ने फाइनल के प्रदर्शन के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दी रेटिंग, पुजारा को सबसे कम नंबर, VIDEO

WTC Final 2021: फाइनल के बाद बीसीसीआई तो पता नहीं कब कप्तान, कोच और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करेगा, लेकिन मीडिया सहित पूर्व क्रिकेटरों ने जरूर WTC Final 2021 में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का पोस्टमार्टम करना शुरू कर दिया है और उन्हें अपने हिसाब से रेटिंग दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आकाश चोपड़ा का समीक्षा का अपना अंदाज है
नई दिल्ली:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) बुधवार को खत्म हो गया और अब पूर्व क्रिकेटर और मीडिया मुकाबले में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहे हैं और उन्हें रेटिंग दे रहे हैं. जाहिर है कि कई ऐसे खिलाड़ी रहे, जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें रहीं, लेकिन ये खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. बहरहाल, पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भारत के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए सभी खिलाड़ियों को रेटिंग दी है. चोपड़ा ने खिलाड़ियों को दस में से ऩंबर दिए. 

इस वजह से जडेजा को इलेवन में खिलाना फाइनल में भारत को महंगा पड़ गया, मांजरेकर बोले

चोपड़ा से सबसे ज्यादा प्वाइंट पाने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा रहे, जिन्हों चोपड़ा ने प्रदर्शन के लिए रोहित को 10 में से 6 नंबर दिए. हालांकि, दूसरे ओपनर शुबमन गिल सिर्फ 4 नंबर ही हासिल कर सके क्योंकि आकाश के हिसाब से वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. चोपड़ा बोले कि मैं रोहित को 6 नंबर दूंगा क्योंकि उन्होंने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की. मैं रोहित के संदर्भ में कहूंगा कि आधा ग्लास फुल है क्योंकि दोनों पारियों में नयी गेंद का सामना किया. 

चोपड़ा को सबसे ज्यादा निराश पुजारा ने किया क्योंकि पूर्व ओपनर उनसे बेहतर की उम्मीद कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पुजारा उम्मीद पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतरे और मैं उन्हें 10 में से सिर्फ 2 नंबर दूंगा. इसके अलावा चोपड़ा ने उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को 10 में से 5 नंबर दिए. चलिए विस्तार से जानिए कि किस खिलाड़ी को चोपड़ा ने कितने अंक दिए हैं.

रोहित शर्मा (6/10)

शुबमन गिल (4/10)

चेतेश्वर पुजारा (2/10)

विराट कोहली (5/10)

अजिंक्य रहाणे (5/10)

इंग्लैंड की जीत में सैम कुरैन का 'फुटबॉल किक रन आउट' हो गया तेजी से वायरल, VIDEO

ऋषभ पंत (5/10)

रवींद्र जडेजा (3/10)

रविचंद्रन अश्विन (6/10)

इशात शर्मा (6/10)

मोहम्मद शमी (7/10)

जसप्रीत बुमराह (3/10)

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
America में Donald Trump के President बनते ही International Media में अब छाए रहेंगे ये बड़े चेहरे