ऑस्ट्रेलिया से हारने के बावजूद भारत खेल सकता है WTC Final, कुछ ऐसा है गणित, जान लें

पाकिस्तान के न्यूजीलैंड से ड्रॉ सीरीज खेलने के बाद तो उसके लिए फाइनल खेलने का सपना चूर हो गया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इस बात की उम्मीद ज्यादा है कि टीम इंडिया WTC Final के लिए क्वालीफाई कर लेगी
नई दिल्ली:

अब जबकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जारी है, इसके मैचों के कुछ अप्रत्याशित या प्रत्याशित परिणाम जारी हैं, तो वहीं टीम इंडिया के इसके फाइनल (WTC Final 2023) में खेलने का गणित भी और जटिल हो रहा है. पाकिस्तान के न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज ड्रॉ खेलने से रोहित एंड कंपनी के लिए हालात निश्चित रूप से बदल चुके हैं. पाकिस्तान तो अब यहां से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए क्वालीफाई की दौड़ से बाहर हो चुका है, लेकिन भारत के लिए उम्मीद बची हुई है, लेकिन इसके लिए पहली बड़ी शर्त यह है कि अगर टीम रोहित को सीधा फाइनल का टिकट हासिल करना है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा. वास्तव में 3-0 या 3-1 से भी भारत का काम बन  सकता है. और अगर भारत 3-0 से जीतनें में नाकाम भी रहता है, तो  उसे श्रीलंका और न्यूजीलैंड की सीरीज पर निर्भर रहना होगा. और इसके तहत न्यूजीलैंड को एक टेस्ट जीतना होगा या ड्रॉ कराना होगा. इससे भारत की राह सुगम हो जाएगी. 

SPECIAL STORIES:

"ऐसी बैटिंग तो कोई सपने में भी नहीं करता", सूर्यकुमार ने दिग्गजों को किया अभिभूत, फैंस का सलाम

बीसीसीआई ने किया नई चयन समिति का ऐलान, चेतन शर्मा बतौर चेयरमैन बरकरार

सानिया ने लिया टेनिस को अलविदा कहने का फैसला, इस प्रतियोगिता के दौरान करेंगी ऐलान

वैसे भारत अगर हार भी जाता है, तो भी वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है, लेकिन समस्या यह है कि इस सूरत में श्रीलंका और न्यूजीलैंड, न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज और वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका की सीरीजों के परिणामों पर उसे निर्भर रहना होगा. लेकिन आप समझ सकते हैं कि इस सूरत में गणित कितना जटिल हो गया है. आप इसे ऐसे समझें कि अगर भारत कंगारुओं से 1-2 से सीरीज हारता है, तो विंडीज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ या तो जीतना होगा या ड्रॉ खेलना होगा. साथ ही, न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट भी जीतना होगा. वैसे कीवियों का ड्रॉ खेलना भी भारत के फाइनल टिकट के लिए काफी हो सकता है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज मार्च 9 से खेली जाएगी, जबकि विंडीज का दक्षिण अफ्रीका दौरा फरवरी 28 से शुरू होगा. 

Advertisement

इन ड्रॉ मुकाबलों के साथ पाकिस्तान 64 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर बना हुआ है. और उसका प्रतिशत 38.1 है, जबकि न्यूजीलैंड 36 प्वाइंट्स के साथ आठवें नंबर पर हैं, तो उनकी जीत का प्रतिशत 27.27 है. इसी वजह से इस बार अपना विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब नहीं बचा पाएगी. इस टेबल में बांग्लादेश भारत के हाथों 0-2 से हारने के बाद पायदान में सबसे नीचे है और उसका जीत प्रतिशत 11.11 है.  

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

क्या शाहिद अफरीदी से टक्कर ले पाएगी भारतीय चयन समिति? पाकिस्तानी चीफ सिलेक्टर ने दिखाए तेवर

Video : "रख रख के देता है", विराट कोहली को लेकर जब हारिस रऊफ से किया गया सवाल, तो क्रिकेटर के जवाब ने मचा दिया तहलका

Advertisement

Ind vs Sl: अब आईपील टीमें पछता रही होंगी, गंभीर ने कहा कि इस समय उन्हें खरीदने के लिए हमारे पास पैसे ही नहीं होते

Advertisement

Featured Video Of The Day
Taj Hotel पर जब हमला हुआ उस रात वहां मौजूद Motor Boat कंपनी के मैनेजर ने वहां क्या देखा ?