भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) कोरोना (Covid-19) से जंग जीत गए हैं. साहा ने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो वापस कोलकाता अपने परिवार के पास पहुंच गए हैं. बता दें कि आईपीएल के दौरान ही साहा कोरोना पॉजिटिव हुए थे. साहा को इंग्लैंड जाने वाली भारतीय टीम में चुना गया है. यानि साहा अब इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए पूरी तरह से फिट हैं. साहा ने सोशषल मीडिया पर परिवार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'परिवार के बीच वापस आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं.' कुछ समय पहले साहा ने खुद ही सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की थी कि वो अब कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
एशेज ट्रॉफी 2021 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा, पूरी डिटेल्स
साहा ने फैन्स को इसके लिए शुक्रिया भी कहा था. आईपीएल 2021 में साहा ने हैदराबाद के लिए 2 मैच खेले थे. लेकिन केवल 8 रन ही इस सीजन में बना पाए. इस सीजन में हैदराबाद का परफॉर्मेंस खास नहीं रहा था और आखिरी पायदान पर थी. गौरतलब है कि भारत को 18 जून से साउथैंपटन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय टीम खेलेगी.
पिच पर गिरे हुए बल्लेबाज का गेंदबाज ने उड़ाया मजाक, मदद के नाम की ऐसी हरकत- Video
भारतीय टीम जून के पहले हफ्ते में इंग्लैंड रवाना होगी. उससे पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई में सख्त क्वारंटीन में रहेंगे. साहा को टीम से जुड़ने से पहले एक और कोरोना आरटी पीसीआर टेस्ट कराना होगा. भारतीय टीम अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. 14 अगस्त को सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा.
सौरव गांगुली का खुलासा, अगले 3 जन्म तक करना चाहते हैं यह काम, बोले- मेरी दिली ख्वाहिश है..
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच नॉर्टिघम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त को हेडिंग्ले में खेला जाना है. सीरीज का चौथा टेस्ट मैच केनिंगटन ओवल होना है. वहीं, आखिरी टेस्ट मैच सिंतबर 10 को मैनचेस्टर में खेला जाएगा.