WPL 2024: गुजरात जॉयंट्स को बड़ा झटका, वीमेन लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुई बाहर

Women Premier League: अब जबकि टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, तो कुछ स्टार खिलाड़ियों का चोटिल होना बहुत ही निराशाजनक है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

WPl: वीमेन प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण शुरू होने की कगार पर है, लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट और गुजरात जॉयंट्स (Gujrat Giants) को बड़ा झटका लगा है. इस साल के लिए हुई नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी काशवी गौतम (Kashvee Gauta) टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. काशवी को सिर्फ बीस साल की उम्र में ही मिली मोटी रकम के बाद उन्होंने टूर्नामेंट का बड़ा आकर्षण माना जा रहा था. सभी उन्हें बेसब्री के साथ खेलते देखने के लिए बेताब थे, लेकिन उनका बाहर होना गुजरात के लिए बहुत ही बड़ा झटका है. 

यह भी पढ़ें: 

सरफराज ने ऐसे जश्न मनाया कि मानो यह उनका दोहरा शतक हो, एक और अदा की गावस्कर ने भी की तारीफ

6 6 6, यशस्वी जायसवाल का गदर, जेम्स एंडरसन की लगातार 3 गेंद पर उड़ाए तीन छक्के, पहली बार हुआ ऐसा, Video

Advertisement
Advertisement

रकम के मामले में थी पहले नंबर पर

काशवी को जब  पिछले साल 9 दिसंबर को हुई नीलामी में दो करोड़ रुपये की मोटी रकम मिली थी, तो एक बार को सभी हैरान रह गए थे. उनके अलावा दिल्ली कैपिट की एन्नाबेल सदरलैंड एक और खिलाड़ी थीं, जिन्हें काशवी के बराब ही दो करोड़ रुपये मिले थे. 

Advertisement

इस वजह से बनी थीं पसंद

काशवी को मोटी रकम मिलना बहुतों के लिए हैरानी भरा था क्योंकि वह अनकैप्ड खिलाड़ी थीं, लेकिन उनके चर्चे पहले से ही फ्रेंचाजी के सेलेक्शन पैनल तक पहुंच चुके थे. नीलामी से करीब एक महीने पहले ही काशवी ने सीनियर टी20 टूर्नामेंट में 4.14 के इकॉनमी रन-रेट से 12 विकेट चटकाए. इसके बाद वह भारत ए के लिए इंग्लैंड ए के खिलाफ भी खेलीं. 

Advertisement

इस खिलाड़ी की खुली किस्मत

अब जब काशवी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई हैं, लेकिन अब गुजरात ने मुंबई का स्याली साथगारे को उनकी जगह लिया है. साथगेरे का रिजर्व प्राइस दस लाख रुपये है और उन्हें इस कीमत के साथ ही टीम में लिया गया है. वैसे एक और ऑलराउंडर कनिका आहुजा भी चोट के कारण शुरू होने जा रहे संस्करण से बाहर हो गई हैं. आरसीबी ने उनकी जगह महाराष्ट्र की श्रद्धा पोखारकर को दस लाख रुपये रिजर्व प्राइस पर लिया है. 

Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Hospital में हुए Air Hostess से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार