UPW vs MI, WPL 2023: मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी जीत, एकतरफा मुकाबले में यूपी वारियर्स को 8 विकेट से हराया

WPL 2023: UPW vs MI: यूपी वारियर्स की टीम अपने तीन मुकाबलों में दो जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल (WPL Points Table) में नंबर तीन पर है. वहीं मुंबई अपने तीनों मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर काबिज है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
UPW vs MI WPL 2023 Live

WPL 2023, UPW vs MI: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) टी20 मैच में यूपी वारियर्स को आठ विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 53 रन) और नैट साइवर ब्रंट (नाबाद 45 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिये 106 रन की अटूट साझेदारी के दम पर रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) टी20 मैच में यूपी वारियर्स (UPW vs MI) को 15 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर लगातर चौथी जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की 33 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा था. साइवर ब्रंट (31 गेंद में छह चौके और एक छक्के) ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलायी. इससे मुंबई की टीम आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रही है.

यूपी वारियर्स को दिल्ली कैपिटल्स (छह अंक) की बराबरी करने के लिए इस मैच में जीत की दरकार थी, लेकिन कप्तान एलिसा हीली (58 रन) और तहलिया मैकग्रा (50 रन) के अर्धशतक भी उसे हार से नहीं बचा सके. हीली और मैकग्रा के बीच तीसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी से यूपी वारियर्स ने छह विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बनाकर आराम से जीत दर्ज की. यूपी वारियर्स ने तीसरे ओवर में शानदार मौका गंवा दिया जब सिमरन शेख ने यास्तिका भाटिया (42 रन) का कैच छोड़ दिया.

पांचवें ओवर में नाटकीय वाकया हुआ जब साोफी एक्लेस्टोन ने हीली मैथ्यूज के पगबाधा की अपील की जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया. फिर यूपी वारियर्स की कप्तान हीली ने एक्लेस्टोन से पूछने के बाद रिव्यू लिया जिस पर तीसरे अंपायर ने आउट दिया पर मैथ्यूज रूकी रहीं और उन्होंने रिव्यू लिया जिस पर उन्हें ‘नॉट आउट' दिया गया. विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका अच्छी लय में थीं और तेजी से रन जुटा रही थीं. जबकि दूसरे छोर पर खड़ी हेली मैथ्यूज संयमित बल्लेबाजी कर रही थी. इन दोनों की बदौलत मुंबई ने पावरप्ले में छह ओवर में बिना विकेट गंवाये 51 रन बना लिये थे.

Advertisement

अगले ओवर में भाटिया ने राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का जड़ा, पर अगली ही गेंद में आउट हो गयीं जिनका कैच सिमरन शेख ने ही लपका. उन्होंने 27 गेंद में आठ चौके और एक छक्का जमाया. इससे पहले विकेट के लिये 58 रन की भागीदारी भी खत्म हुई. एक्लेस्टोन ने आठवें ओवर में मैथ्यूज (12 रन) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. दस ओवर बाद मुंबई इंडियंस ने दो विकेट पर 72 रन बना लिये थे. 11वें ओवर में फिर एक ‘ड्रामा' हुआ जब अंजलि सरवनी की गेंद पर हरमनप्रीत आउट होते होते बच गयीं क्योंकि गेंद स्टंप पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं. भाग्य भी मुंबई इंडियंस के साथ था. हरमनप्रीत और साइवर ब्रंट ने शुरू में जमने में थोड़ा समय लेकर आक्रामकता बरती. टीम ने 15 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बना लिये थे और जीत के लिये उसे 37 रन की जरूरत थी. अगले ओवर में हरमनप्रीत के एक छक्के और तीन छक्के से मुंबई इंडियंस के खाते में 19 रन जुड़े.
 

Advertisement

SCORECARD 

SPECIAL STORIES:

IND vs AUS: Virat Kohli के धमाकेदार पारी के बाद WTC Promo पर मचा बवाल, फैंस ने इस वजह से जताई नाराजगी

Advertisement

IND vs AUS: खूब गरजा Virat का बल्ला, शतक लगाकर दिलाई Sachin के सिडनी में ऐतिहासिक पारी की याद

Advertisement


Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: PoK से सटे भारत के आखिरी गांव में सीजफायर के बाद हालात कैसे? | Loc | War