WPL 2023, MI vs UPW: गेंद आई स्टंप से टकराई और बच गई हरमनप्रीत कौर, देखें VIDEO

UPW vs MI, WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स (UPW vs MI) को 15 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर लगातर चौथी जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की 33 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Harmanpreet Kaur

UPW vs MI, WPL 2023: यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए (WPL 2023) के दसवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यूपी की टीम को 8 विकेट से हरा दिया. एक तरफ जहां मुंबई ने इस जीत के साथ अपने विजय अभियान को बरकरार रखा और लगातार इस टूर्नामेंट में चौथी जीत हासिल की वहीं यूपी के तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज हेली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 58 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और एक छक्का लगाया और तहलिया मैकग्रा ने 37 गेंदो में 50 रन की पारी खेली और 9 चौके लगाए. 

यूपी वॉरियर्स के 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट शेष रहते ही मैच जीत लिया, लेकिन मैच में दिलचस्प मोड़ तब आया जब 11वें  ओवर की दूसरी गेंद पर 'तब मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur Wicket Stump Light) मात्र 7 रन पर बल्लेबाजी कर रही थीं और गेंदबाजी कर रही थीं अंजलि. गेंद टप्पा खाने के बाद लेग साइड से होते हुए स्टंप पर जा लगी, गेंद लगने के बाद विकेट में लगी एलईडी लाइट भी जली, लेकिन गिल्ली नहीं गिरी और सभी खिलाड़ी देखते रह गए और गेंद को वाइड करा दिया गया.

Advertisement

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 53 रन) और नैट साइवर ब्रंट (नाबाद 45 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिये 106 रन की अटूट साझेदारी के दम पर रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) टी20 मैच में यूपी वारियर्स (UPW vs MI) को 15 गेंद रहते आठ विकेट से हराकर लगातर चौथी जीत दर्ज की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की 33 गेंद की नाबाद पारी में नौ चौके और एक छक्का जड़ा था. साइवर ब्रंट (31 गेंद में छह चौके और एक छक्के) ने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलायी. इससे मुंबई की टीम आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रही है.

Advertisement

SPECIAL STORIES:

IND vs AUS: Virat Kohli के धमाकेदार पारी के बाद WTC Promo पर मचा बवाल, फैंस ने इस वजह से जताई नाराजगी

Advertisement

IND vs AUS: खूब गरजा Virat का बल्ला, शतक लगाकर दिलाई Sachin के सिडनी में ऐतिहासिक पारी की याद

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'घुस जाओ और खत्म कर दो सबको' पूर्व राजनयिक को US से क्या Message मिला