WPL 2023 Auction: मुंबई में सोमवार को हुई महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के ऑक्शन में भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना अभी तक सबसे ज्यादा पैसा पाने वाली खिलाड़ियों के मामले में नंबर रहीं, तो विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रे्लिया की एशलेग गार्डनर 3.20 करोड़ की सबसे ज्यादा रकम मिली. मंधाना को आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया तो वहीं हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ में खरीदकर मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा शेफाली वर्मा को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है. जेमिमा रोड्रिग्स को 2.20 करोड़ दिल्ली से मिले हैं. कुल मिलाकर पहली वीमेन प्रीमियर लीग के लिए हुई नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा. पूरे ऑक्शन में आकर्षण इन्हीं के इर्द-गिर्द रहा और दस भारतीय खिलाड़ी करोड़पति बन गयीं. वहीं, कुछ बड़े नाम भी रहे, जो बिन बिके रहे गए. इसमें श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू, डैनी वॉट, मेघना सिंह, सुजी बेट्स, लौरा वोलवार्ट सहित और भी कई ऐसे नाम रहे, जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.
Women's Premier League 2023 auction updates
वीमेन प्रीमियर लीग की नीलामी का समापन हो गया है....गुडबॉय...हम फिर हाजिर होंगे वीमेंस प्रीमियर लीग की उम्दा कवरेज के साथ..
मुंबई ने आखिरकार नीलम बिष्ट को 10 लाख में खरीदा
और खिलाड़ियों की छंटनी के बाद फिर से बोली शुरू हो गयी है...
ब्रेक के बाद मिलते हैं !
प्रियंका सिसोदिया को गुजरात ने 10 लाख में खरीदा..
पंजाब के लिए खेलने वालीं नीलम बिष्ट नहीं बिक सकीं
पहले राउंड में नहीं बिकी थीं..दूसरे राउंड में मुंंबई ने 10 लाख में खरीदा
अश्विनी कुमारी को 35 लाख में गुजरात ने खरीदा
ऑस्ट्रेलिया की 10 लाख के बेस प्राइस के साथ फ्लिटॉफ नहीं बिकीं..
यूपी की इस विकेटकीपर को 10 लाख के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
सिमरन शेख को यूपी ने 10 लाख में खरीदा
आरसीबी ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को 30 लाख में खरीदा...नियमित कप्तान थीं देश की, लेकिन फिटनेस आधार पर विश्व कप टीम में जगह नहीं दी गयी थी.
तेज गेंदबाज हैं शबनम शकील...किसी ने नहीं खरीदा दूसरे राउंड में भी
भारतीय ऑलराउंडर गुजरात ने बेस प्राइस 10 लाख में खरीदा
दूसरे राउंड में कंगारू ऑलराउंडर जोनासेन को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख में खरीदा
दूसरे राउंड में भारतीय पूनम यादव को दिल्ली ने 30 लाख में खरीदा
अलाना किंग फिर से 40 लाख के साथ नहीं बिक सकीं
पहले राउंड में नहीं बिक सकीं विकेटकीपर और 30 लाख की बेस प्राइस वाली सुषमा वर्मा को गुजरात ने 60 लाख रुपये में खरीदा
छांटे गए खिलाड़ियों की सूची में भारतीय तानिया भाटिया को दिल्ली ने 30 लाख में खरीद लिया
ब्रेक के बाद बोली फिर से शुरू हो गयी है...
ब्रेक के बाद मिलते हैं..!!
तनुजा कंवर को गुजरात ने 50 लाख में खरीदा
कनिका आहुजा को आरसीबी ने 35 लाख रुपये में खऱीदा
अनकैप्ड मिन्नु मनी की चांदी...30 लाख में दिल्ली ने खरीदा
34 साल की जैसिया अख्तर को दिल्ली ने 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा
मुंबई ने धारा गुज्जर को 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा
मेघना भारतीय क्रिकेटर हैं...नहीं बिकीं..
अरुंधति का बेस प्राइस 30 लाख था...नहीं बिकीं
डायलान हेमलता का बेस प्राइस 30 लाख था. गुजरात ने खरीदा
भारतीय ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खरीदा..
देविका वैद्य इस समय भारतीय टी20 विश्व कप टीम की सदस्य हैं..फ्रेंचाइजी के बीच काफी रेस लेगी..देविका ऑलराउंडर हैं..और उन्हें यूपी वॉरियर्ज ने 1.40 लाख में खरीदा
गुजरात जियांट्स ने मानसी जोशी को उनके 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा
सिमरन बहादुर पर किसी ने बोली नहीं लगायी..
सिमरन बहादुर पर किसी ने बोली नहीं लगायी..
खिलाड़ियों की छंटनी के बाद फिर से कैप्ड खिलाड़ियों की बोली शुरू हो गयी है
ब्रेक हो गया है..अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली जारी है..ब्रेक के बाद मिलते हैं..
अंडर-19 लड़कियों के बाद अब ऐसे खिलाड़ियों की बोली चल रही है, जो देश के लिए नहीं खेले हैं. मतलब अनकैप्ड खिलाड़ी
पिछले दिनों अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली श्वेता सहरावत को यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख रुपये में खरीदा
दिल्ली ने अंडर,-19 की इस खिलाड़ी को 25 लाख रुपये में खरीदा है
अंडर-19 विश्व कप में अर्चना दे्वी का कैच आप भूले नहीं होंगे..दुर्भाग्य है कि नही बिकीं..
अंडर-19 विश्व कप में चर्चा में रहीं लेग स्पिनर पार्श्वी चोपड़ा को यूपी वॉरियर्स ने 10 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा
ऑलराउंडरों के बाद अंडर-19 खिलाड़ियों की बोली लग रही है...
स्नेह राणा को 70 लाख में गुजरात जायंट्स ने खरीदा
शिखा पांडेय को दिल्ली कैपिटल्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा. 40 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरी थीं
राधा यादव को 40 लाख के बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा
स्पिनरों का सेट खत्म हो गया...ब्रेक के बाद मिलते हैं..
टी20 विश्व कप की सदस्य राजेश्वरी गायकवाड़ 40 लाख के बेस प्राइस पर बिकीं...यूपी वॉरियर्स ने खरीदा
अब स्पिनरों पर बोली लगायी जा रही है...इंग्लैंड की साराह ग्लेन को किसी ने नहीं खरीदा
WPL 2023 Auction: चौथे सेट में ऑलराउंडर्स की लग रही है बोली
WPL Live: भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप जिताने वाली शेफाली को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. यानि शेफाली इस बार के महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली की ओऱ से खेलती नजर आएंगी.
WPL Live: अबतक सबसे महंगे टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट
WPL Live Auction: रेणुका सिंह को आरसीबी ने 1करोड़ 50 लाख में खरीदा
WPL Live:
WPL 2023 Auction: पहले सेट में 7 खिलाड़ी का ऑक्शन किया गया है. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना को आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया तो वहीं हरमनप्रीत कौर को 1.80 करोड़ में खरीदकर मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं, गार्डनर को 3.20 करोड़ रुपये में गुजरात ने अपनी टीम में शामिल किया है.
WPL 2023 Auction live: ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर को 3 करोड़ 20 लाख में गुजरात ने ऑक्शन में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया है.
WPL Auction 2023 Live Updates: हरमनप्रीत कौर को मुंबई ने 1 करोड़ 80 लाख में खरीदा
WPL Auction 2023 Live Updates: महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन की हुई शुरूआत, खिलाड़ी की लग रही है बोली. इस बार के ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों की सूची में से 90 स्लॉट के लिए बोली लगाई जाएगी
WPL 2023 Auction Live: महिला ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी. 4 विदेशी खिलाड़ियों का भी बेस प्राइज 50 लाख रूपये हैं. एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, मेग लेनिंग, एलिसा हीली, जेस जोनासेन और डेर्सी ब्राउन ऐसी विदेशी खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है.
WPL 2023 Live: महिला प्रीमियर लीग का आगाद 4 मार्च से होना है. यह टूर्नामेंट 4 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. महिला प्रीमियर लीग से सभी मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे. लीग में कुल 22 मैचों का आयोजन होना है.
WPL 2023 Live: कौन है मल्लिका सागर, जो कराएंगी महिला क्रिकेटरों की नीलामी, पढ़ें यहां
WPL Auction Live: महिला प्रीमियर लीग में भाग ले रही टीमें
WPL Auction: ऑक्शन को लेकर महिला खिलाड़ी हैं काफी उत्साहित
WPL 2023 ऑक्शनर मल्लिका सागर
WPL 2023:ऑक्शन में महिला खिलाड़ियां होंगी मालामाल
WPL Auction के लिए सज चुका है मंच, इन खिलाड़ियों पर बरसेगा अपार धन, देखें Video
WPL Auction 2023 Live: मल्लिका आडवाणी ऑक्शनर की भूमिका में नजर आने वाली हैं.
WPL Live: 50 लाख के टॉप बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
WPL 2023 Auction Live: इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बरसात, जानें पूरी लिस्ट
WPL 2023 Auction Live: ऑक्शन के बारे में जाने सबकुछ, कब और कहां होंगे ऑक्शन, टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट भी, स्ट्रीमिंग कहां होगा, पूरी डिटेल्स
WPL 2023 Auction Live Updates: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन से पहले पुरूष भारतीय खिलाड़ियों ने सभी महिला खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
WPL 2023 Auction Live Updates: महिला प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज होने वाली है. लीग के पहले सीजन में कुल 5 टीमें शामिल हैं. जिनके नाम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स हैं. महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन में 409 खिलाड़ियों ने अपना नामाकरण कराया था जिसमें 90 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी.