WTC Points Table: वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड का हाल बेहाल, देखें भारत की क्या है स्थिति

ग्रेनेडा टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में इंग्लैंड का हाल बेहाल है. वहीं भारतीय टीम...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
ग्रेनेडा:

वेस्टइंडीज (West Indies) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच खेले गए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति हो गई है. मेहमान टीम इंग्लैंड को एशेज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी असफलता हाथ लगी है. दरअसल एंटिगा और बारबाडोस टेस्ट ड्रा होने के बाद दोनों टीमों की नजर ग्रेनाडा टेस्ट पर टिकी हुई थी. इस टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज 10 विकेट से शानदार जीत हासिल करने में कामयाब रही. तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम के लिए जोशुआ डा सिल्‍वा और काइल मेयर्स ने प्रदर्शन शानदार किया.

जोशुआ डा सिल्‍वा ने टीम के लिए पहली पारी में विकट परिस्थियों में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 100 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं मेयर्स टीम के लिए दोनों पारियों में मिलाकर सर्वाधिक सात सफलता प्राप्त करने में कामयाब रहे. उन्होंने टीम के लिए पहली पारी में दो और दूसरी पारी में पांच सफलता प्राप्त की. तीसरे टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण के लिए जोशुआ डा सिल्‍वा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है, जबकि पूरे सीरीज के दौरान उम्दा प्रदर्शन के लिए क्रेग ब्रेथवेट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' से नवाजा गया है.

T20 फॉर्मेट में कोहली का जलवा, वॉर्नर को पछाड़ वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले बनें 5वें खिलाड़ी

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ मिली साहसिक जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में सातवें पायदान पर पहुंच गई है. टीम ने इस सीजन अबतक कुल सात मुकाबले खेले हैं. इस दौरान कैरेबियन टीम को दो मुकाबलों में जीत और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा दो मुकाबले ड्रा हुए हैं. 

Advertisement

वहीं इंग्लिश टीम के लिए अबतक जारी सीजन बेहद निराशानजक रहा है. इंग्लैंड ने अबतक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम को महज एक मुकाबले में विजयश्री हासिल हुई है, जबकि सात मुकाबलों में निराशा हाथ लगी. वहीं चार मुकाबले ड्रा हुए हैं और एक बिना नतीजा का रहा है. इंग्लिश टीम मौजूदा समय में 18 अंको के साथ सबसे निचले नौवें पायदान पर काबिज है. 

Advertisement

IPL 2022: डू प्लेसिस को रास आई RCB की जर्सी, छक्के-चौकों के साथ खास क्लब में की एंट्री

वहीं बात करें टीम इंडिया के बारे में तो भारतीय टीम मौजूदा समय में तीसरे स्थान पर काबिज है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया एवं दक्षिण अफ्रीका की टीम क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर स्थित है. 

Advertisement

धोनी ने अपने कोच से कहा मुझे कभी कोई सलाह मत देना जब तक मैं खुद से ना कहूं

. ​

Featured Video Of The Day
Hindi VS Marathi Controversy: महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य करने को लेकर बीजेपी ने लगाए पोस्टर
Topics mentioned in this article