CWC 2023 India Probable XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI में दो बदलाव संभव, इनको मिल सकता है मौका

India Probable XI vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में महामुकाबला खेला जाएगा. आज देखना होगा कि हार्दिक की जगह किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम दोनों अबतक बेहतरीन परफॉर्मेंस करने में सफल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CWC 2023 India Probable XI: हार्दीक की जगह किसे मिलेगी इलेवन में एंट्री

India Probable XI vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा. दोनों टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं. दोनों ने अबतक 4-4 मैच जीत चुकी है. ऐसे में आजका मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. बता दें कि इस हार्दिक पंड्या ( चोटिल हैं ऐसे में उनकी जगह किस खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में यकीनन आज भारतीय इलेवन में बदलाव होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या अंपायर ने वाइड न देकर Virat Kohli की मदद की, वसीम अकरम ने दिया करारा जवाब

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में द्रविड़ ने विस्तार से बताया प्लान, डिटेल से जान लें

Advertisement

Advertisement

सूर्याकुमार यादव

हार्दिक के न रहने से टीम इंडिया में बदलाव होना तय है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को आजके मैच में आजमा सकता है. दरअसल, धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों के लिए उपयुक्त मानी जाती है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस बड़े मुकाबले के लिए सूर्या को मौका दे सकते हैं. हालांकि अभ्यास सत्र में सूर्या को चोट लग गई थी. ऐसे में अब देखना होगा कि क्या सूर्या पूरी तरह से फिट हैं.

Advertisement

ईशान किशन

ईशान किशन भी कतार मे हैं. पहले दो मैचों में शुभमन के न खेलने से ईशान को मौका मिला था. लेकिन अब शुभमन पूरी तरह से फिट हैं. ऐसे में ईशान किशन का खेलना आजके मैच में न के बराबर है. केएल राहुल विकटेकीपिंग से कमाल कर रहे हैं यानी ईशान के खेलने की संभावना कम है. 

Advertisement

मोहम्मद शमी

धर्मशाला की पिच पर तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. ऐसे में बेंच पर बैठे मोहम्मद शमी को आजके मैच में मौका मिलने की संभावना नजर आ रही है. वैसे, टीम मैनेजमेंट दो बदलाव भी कर सकते हैं. हार्दिक की जगह सूर्या को  तो वहीं शार्दिल की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. वैसे, कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय इलेवन को लेकर ज्यादा बात नहीं की थी. उन्होंने कहा था कि विचार-विमर्श करने के बाद भी आखिरी फैसला लिया जाएगा. ऐसे में द्रविड़ ने प्रेस से बात करते हुए प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगा मौका, इसपर खुलकर कुछ नहीं कहा है.

भारतीय संभावित XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन/सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: क्या है Anda Cell जिसमें रखा जाएगा मुंबई हमले का आंतकी तहव्वुर राणा?
Topics mentioned in this article