Smriti Mandhana: विश्व कप चैंपियन स्मृति मंधाना की शादी कार्ड हुआ वायरल, फैंस की तूफानी प्रतिक्रिया, पर उठा सवाल

Smriti Mandhana: हाल ही में भारत की विश्व कप खिताबी जीत में उप-कप्तान रहीं स्मृति मंधाना भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से शुरू हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन के बीच सोशल मीडिया पर अचानक ही करोड़ों फैंस को भारतीय वीमेंस उपकप्तान स्मृति मंधाना और उनके मंगेतर और म्युजिशियन पलाश मुछल की शादी के कार्ड ने करोड़ों फैंस का ध्यान खींचा. देखते ही देखते स्मृति की शादी (Smriti Mandhana's marriage card) का कार्ड सोशल मीडिया पर तूफान सा वायरल हो गया.

जहां स्मृति की शादी के कार्ड ने सोशल मीडिया पर फैंस को रोमांचित कर दिया, वहीं इसकी प्रमाणिकता को लेकर भी सवाल लगातार बना रहा. फैंस के एक वर्ग ने यह भी कहा कि कार्ड में डिजिटली बदलाव भी किया जा सकता है या यह फर्जी भी हो सकता है. 

शादी के कार्ड को लेकर चर्चा तब हुई, जब एक प्रशंसक ने मंधाना की पोस्ट को समर्पित एक अकाउंट से इस कार्ड को पोस्ट कर दिया. कार्ड का पोस्ट होना भर था कि इस पोस्ट पर बधाई के संदेशों की बाढ़ आ गई. इसे साथी खिलाड़ी और फैंस भी शामिल थे. वहीं, कार्ड के वायरल होने के बावजूद न तो स्मृति मंधाना और न ही पलाश ने अपने अकाउंट से कोई संदेश पोस्ट किया है. और न ही कोई सफाई दी है. वैसे कुछ दिन पहले पलाश ने अपने घरेलू शहर इंदौर में एक इवेंट के दौरान  इन अफवाहों पर जवाब देते हुए कहा था कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेंगी. और मैं अभी सिर्फ यही कहना चाहता हूं. 

फैंस तो इस खबर को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं

वैसे कोई फैंस शादी की तारीख 20 नवंबर लिख रहा है, तो कोई 23 नवंबर...चलो जल्द ही सब साफ हो जाएगा

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Prashant Kishor जीरो पर आउट, Owaisi का धमाल! | Syed Suhail | NDA | BJP