World Cup 2023: भारत के इन 12 शहरों में होंगे वर्ल्ड कप मुकाबले, जानें पूरी डिटेल्स

World Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है और इसका अंत 19 नवंबर को होगा. ऐसा पहली बार है जब वर्ल्ड कप के सारे मैच भारत में खेले जाएंगे. बता दें कि 1996 और 2011 के बाद भारतीय टीम एक बार फिर विश्व कप की मेजबानी करने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इन शहरों में खेले जाएंगे विश्व कप के मुकाबले

World Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है और इसका अंत 19 नवंबर को होगा. ऐसा पहली बार है जब वर्ल्ड कप के सारे मैच भारत में खेले जाएंगे. बता दें कि 1996 और 2011 के बाद भारतीय टीम एक बार फिर विश्व कप की मेजबानी करने वाला है. बता दें कि 1996 में भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ मिलकर विश्व कप की मेजबानी की थी. 1996 विश्व कप का खिताब श्रीलंका ने जीता था. अब इसबार भारत अकेले विश्व कप की मेजबानी करने वाला है. ऐसे में जानते हैं वर्ल्ड के मुकाबले भारत में किन-किन शहरों में खेले जाएंगे. 

वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, जानें भारत के मैच कब और कहां और किस टीम के साथ होंगे, डिटेल्स

इन मैदानों पर खेले जाएंगे वर्ल्ड के मुकाबले...
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अहमदाबाद के अलावा दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, धर्मशाला, लखनऊ, पुणे, त्रिवेन्द्रम और गुवाहटी में खेले जाएंगे. सेमीफाइनल मैच मुंबई और कोलकाता में होंगे तो वहीं फाइनल मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.  बता दें कि गुवाहाटी भी 12 वेन्यू में से एक , पूर्वोत्तर भारत में पहली बार होंगे विश्व कप के मैच होने वाले हैं. 

Advertisement

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को, 19 नवंबर को होगा फाइनल

वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में ईडन गार्डंस पर खेला जायेगा,  दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा,  फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा । सभी तीन नॉकआउट मैच दिन रात के होंगे. आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप से सौ दिन पहले कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि मेजबान भारत अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगा.
 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* सचिन, गांगुली और द्रविड़ के साथ खेलने वाला यह 'फ्लॉप क्रिकेटर' आज बन चुका है करोड़पति, एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की बहन से की शादी

Advertisement