ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचते ही वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया World Cup 2023 के खिताब का विजेता

Wasim Akram Winner Prediction: वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीकी को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया. रिकॉर्ड आठवीं बार ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 19 नवंबर को वर्ल्ड कप के फाइनल में एक दूसरे खिलाफ मैच खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Cup prediction: वसीम अकरम ने बताया कौन सी टीम जीतेगी विश्व कप का खिताब

Wasim Akram Prediction: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका (SA vs AUS) को हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (World Cup 2023 Final)  में जगह बना ली है. बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हरा दिया. अब फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS World Cup 2023 Final) के साथ होगा. बता दें कि दोनों टीम आखिरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में 2003 में भिड़ी थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. अब एक बार फिर 20 साल बाद दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय टीम विश्व कप का खिताब जीतने की भरसक कोशिश करेगी.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड आठवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. अबतक ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार विश्व कप का खिताब जीता है तो वहीं भारत ने 2 बार खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल कौन सी टीम जीतेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच जीतते ही पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है. (Wasim Akram on Rohit Sharma)

Advertisement

वसीम अकरम  (Wasim Akram) ने एस्पोर्ट्स पर बताया है कि कौन सी टीम इस बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत पाएगी. वसीम ने सीधे तौर पर रहा कि इस बार लगता है कि भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप का खिताब छठी बार जीत सकती है. वहीं, वसीम के अलावा शोएब मलिक (Shoaib Malik Prediction World Cup 2023 Winner) ने भी भविष्यवाणी की और ऑस्ट्रेलिया को खिताब का प्रबल दावेदार माना है. बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है लेकिन इसके बाद भी वसीम अकरम और शोएब मलिक को लगता है कि 19 नवंबर को विश्व कप का विजेता भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम होगी. 

Advertisement

2003 में ऑस्ट्रेलिया बनी थी विजेता
सौरव गांगुली की कप्तानी में 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे जिसमें रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रन और डेमियन मार्टिन ने 88 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद भारतीय टीम 234 रन ही बना सकी थी. भारत की ओर से सहवाग ने 81 गेंद पर 82 रन ठोके थे. रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. 

Advertisement

लीग स्टेज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है
वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. भारतीय टीम 6 विकेट से मैच जीतने में सफल रही थी. मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 199 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: सबसे सुंदर 'साध्वी' को क्यों देनी पड़ी सफाई? | Harsha Richhariya | NDTV India
Topics mentioned in this article