अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को कहा कि एकदिनी अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मुकाबले से पूर्व भारत इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ दो आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगा. दो बार का चैंपियन भारत 30 सितंबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेगा जिसके बाद टीम तीन अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड से भिड़ेगी. तीन आयोजन स्थल गुवाहाटी, तिरूवनंतपुरम और हैदराबाद न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांच अक्टूबर को होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के शुरुआती मुकाबले से पूर्व सभी 10 टीम के आधिकारिक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.
आईसीसी ने जारी रिलीज में कहा, ‘सभी 10 टीम पांच अक्टूबर को विश्व कप की शुरुआत से पहले के हफ्ते में 50 ओवर के दो आधिकारिक मुकाबले खेलेंगी जिनका आयोजन भारत के तीन अलग-अलग शहरों में किया जाएगा. ये मैच गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में शुक्रवार, 29 सितंबर से मंगलवार तीन अक्टूबर तक खेले जाएंगे और टीमों को विश्व कप के दौरान की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने का परफेक्ट मौका देंगे.' सभी अभ्यास मैच दोपहर दो बजे शुरू होंगे और प्रत्येक टीम को अपने सभी 15 खिलाड़ियों को मैच में उतारने की इजाजत होगी. अभ्यास मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है:
SPECIAL STORIES:
सचिन और सानिया ने दी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर ISRO को बधाई, मास्टर ब्लास्टर ने लिखा "खास संदेश"
29 सितंबर: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (गुवाहाटी), दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, (तिरुवनंतपुरम) और न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान (हैदराबाद)
30 सितंबर: भारत बनाम इंग्लैंड (गुवाहाटी), ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड (तिरुवनंतपुरम)
दो अक्टूबर: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश (गुवाहाटी), न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (तिरुवनंतपुरम).
तीन अक्टूबर: भारत बनाम नीदरलैंड (तिरुवनंतपुरम), अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका (गुवाहाटी), पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (हैदराबाद)
इस वेबसाइट से खरीद सकेंगे टिकट
BCCI ने बुकमाय शो को वर्ल्ड कप का आधिकारिक टिकट प्लेटफऑर्म घोषित किया है. और इस पर जाकर फैंस तमाम मैचों के टिकट खरीद सकेंगे. पांच अक्टूबर से शुरू होने वाला World Cup 19 नवंबर तक चलेगा. टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 58 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 10 वॉर्म-अप मैच भी शामिल हैं. टिकटों की बिक्री कई चरणों में आयोजित होगी. शुरुआती चरण के शुरुआती 24 घंटे ICC के कॉमर्शियल पार्टनर मास्टरकार्ड के लिए रखे गए हैं. शुरुआती विंडो 24 अगस्त को शाम छह बजे खुलेगी, जिसमें गैर भारत के मैचों के टिकट खरीदे जा सकते हैं. इसमें वॉर्म-अप मैच भी शामिल हैं. वहीं, 29 अगस्त को शाम छह बजे से भारत के तमाम मैचों के टिकट खरीदे जा सकते हैं. वहीं, 14 सितंबर को 6 बजे से सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के टिकट आप खरीद सकते हैं.
इसके अलावा टिकटों की बिक्री के लिए और भी चरण उपलब्ध हैं. मतलब ऊपर बताई गई विंडो के अलावा आप वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं. ध्यान से देखकर नोट कर लीजिए:
25 अगस्त (रात 8 बजे): गैर भारत के वॉर्म-अप और बाकी मैच
30 अगस्त (रात 8 बजे): भारत के गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम के मैच
31 अगस्त (रात 8 बजे): भारत के चेन्नई, दिल्ली और पुणे के मैच
1 सितंबर (रात 8 बजे): भारत के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई के मैच
2 सितंबर (रात 8 बजे): भारत के बेंगलुरु और कोलकाता के मैच
3 सितंबर (रात 8 बजे): भारत के अहमदबाद का मैच
15 सितंबर (रात 8 बजे): सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट