World Cup 2023: ICC रैंकिंग में ऊपर चढ़े विराट और केएल राहुल, इस बल्लेबाज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

ICC ODI Ranking, World Cup 2023: र्नामेंट के चौथे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जड़े शतक ने क्विंटन डिकॉक को चौथी पायदान पर पहुंचा दिया है. रैंकिंग में नंबर तीन पर रैसी वॉन डेर डुसेन, नंबर चार आयरलैंड के हैरी टेक्टर और पांच पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
World Cup 2023: ICC रैंकिंग में ऊपर चढ़े विराट और केएल राहुल, इस बल्लेबाज को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 के शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों को  इनाम मिला है. ICC की ताजा रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेाज विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल (KL Rahul) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जिताऊ पारी का खासा फायदा मिला है, तो बाकी अन्य बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बवाल मचाने वाले क्विंटन डिकॉक और डेविड मलान ने भी अच्छी-खासी छलांग लगाई है. अभी World Cup 2023 का शुरुआती ही दौर है, लेकिन अभी तक शुरुआती आठ मुकाबले में दस शतक बन चुके हैं, जो बताता है कि World Cup 2023 खत्म होते-होते क्या स्थिति होगी. 

यह भी पढ़ें:

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने उठाया बड़ा सवाल, तो भारतीय फैंस ने कुछ ऐसे दिया करारा जवाब, लेकिन...

टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ जड़े शतक ने क्विंटन डिकॉक को चौथी पायदान पर पहुंचा दिया है. रैंकिंग में नंबर तीन पर रैसी वॉन डेर डुसेन, नंबर चार आयरलैंड के हैरी टेक्टर और पांच पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली पारी से डिकॉक के बाद रैंकिंग में नंबर चार पर आ गए हैं. चेन्नई में 116 गेंदों पर 85 गेंदों पर खेली गई 85 रन की पारी से विराट को दो पायदान का फायदा हुआ. 

Advertisement

शीर्ष दस बल्लेबाजों मे सबसे बड़ी छलांग इंग्लैंड ओपनर डेविड मलान ने लगाई, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली. इंग्लिश ओपनर को इस पारी ने रैंकिंग में सात पायदान का फायदा दिलाया. और अब वह वनडे बल्लेबाजों की सूची में दुनिया के नंबर आठ बल्लेबाज बन गए हैं. मलान के करियर के यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है और वह कोहली से चार प्वाइंट पीछे हैं. वह पाकिस्तान के इमाम-उल-हक से तीन पायदान फिसलकर नंबर नौ पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement

वहीं, पिछले दिनों चोट से उबरकर वापसी करने वाले केएल राहुल 15 पायदान ऊपर चढ़कर 19वें नंबर पर आ गए हैं. केएल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 97 रन की पारी खेली थी. इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्करम भी 11 पायदान ऊपर चढ़ते हुए 21वें नंबर पर आ गए हैं. बाबर आजम भले ही शुरुआती दो मैचों में नाकाम रहे हैं, लेकिन अपनी शीर्ष पायदान को बरकरार रखा है, तो शुरुआती दो मैचों से बाहर रहे गिल भी दूसरा नंबर बचाने में सफल रहे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: मानसिक एकाग्रता को बढ़ाने के लिए जरूर करें ये एक्सरसाइज | Natarajasana benefits