AFG vs ENG: विश्व चैंपियन को घुटने पर लाया 22 साल का यह खिलाड़ी, मैच के बाद कहा- "इस मौके के लिए.."

22 साल के मुजीब उर रहमान ने मैच में सिर्फ गेंद से ही कमाल नहीं दिखाया बल्कि बल्ले से भी उन्होंने 28 रनों की अहम पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
AFG vs ENG: 22 साल का स्पिनर लाया इंग्लैंड को घुटने पर

अफगानिस्तान ने 2019 विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का पहला बड़ा उलटफेर किया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला खेला गया और इसमें इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 284 रनों पर ऑल-आउट हुई और उसने इंग्लैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया. दिग्गजों से भरी इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य आसान दिख रहा था. लेकिन टीम 22 साल के एक लड़के की फिरकी पर इस तरह फंसी की 215 रनों पर ऑल आउट हो गई. 22 साल के मुजीब उर रहमान ने मैच में सिर्फ गेंद से ही कमाल नहीं दिखाया बल्कि बल्ले से भी उन्होंने 28 रनों की अहम पारी खेली.

मुजीब उर रहमान को इंग्लैंड के खिलाफ उनके दमदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. वहीं मैच के बाद  मुजीब उर रहमान ने कहा,"विश्व कप में यहां आना और चैंपियन को हराना बहुत गर्व का क्षण है. यह पूरी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, हमने इस दिन के लिए कड़ी मेहनत की है. हमने इतनी बड़ी टीम को हराया. यह गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अद्भुत प्रदर्शन था."

Advertisement

मुजीब उर रहमान ने कहा,"एक स्पिनर के रूप में, पावरप्ले में गेंदबाजी करना काफी कठिन है, आपके पास बाहर केवल दो फील्डर होते हैं. यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं नेट्स पर काम कर रहा हूं. नई गेंद से गेंदबाजी कर रहा हूं और निरंतर रहने की पूरी कोशिश कर रहा हूं. यह कुछ ऐसा है जिसने मुझे और अधिक प्रभावी बना दिया है. मैं हमेशा स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करने और इसे सरल बनाए रखने की कोशिश करता हूं."

Advertisement

मुजीब उर रहमान ने आगे कहा,"हम जानते थे कि ओस आने वाली है और बाद के हिस्से में भूमिका निभाएगी. इसलिए मैं कप्तान से कह रहा था कि पावरप्ले में मुझसे गेंदबाजी करोओ. हम मानसिक रूप से तैयार थे."

Advertisement

अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा,"यह सब प्रबंधन, खिलाड़ियों के बारे में है. वे मुझे नेट्स पर आत्मविश्वास देते हैं. वह नेट्स पर हमेशा मेरे साथ रहे हैं, मेरे साथी. वह हर गेंद को हिट करना चाहता है, मैं भी इसी क्षेत्र में योगदान देना चाहता हूं. वो 20-25 रन टीम के लिए बहुत मायने रखते हैं. यह ट्रॉफी उन लोगों के लिए है जो हेरात में आए भूकंप से प्रभावित हैं. यह पूरी जीत उनके लिए है."

Advertisement

वहीं अफगानिस्तान के कप्तान ने भी मुजीब के प्रदर्शन की तारफी की. मैन आफ द मैच मुजीबुर के ऑलराउंड प्रदर्शन को लेकर शाहिदी ने कहा,"हां मुझे लगता है (वह बल्लेबाजी में भी सक्षम है). श्रीलंका में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. उसने फिर से टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाये."

यह भी पढ़ें: "हमने गेंदबाजी चुनी लेकिन..." कप्तान बटलर ने बताया अफगानिस्तान के हाथों मिली हार की बड़ी वजह

यह भी पढ़ें: AFG vs ENG: 'हम किसी भी दिन किसी भी टीम को..' विश्व चैंपियन को हराने के बाद राशिद खान ने कही ये बात

Featured Video Of The Day
Azerbaijan Plane Crash: Russia जा रहा था Plane तब कैसे हुआ हादसा? अब तक 30 की मौत | News Headquarter
Topics mentioned in this article