World Cup 2023: 'यह भारतीय बल्लेबाज रोहित-विराट युग के बाद अगला सुपरस्टार', महान अकरम ने की बड़ी भविष्यवाणी

World Cup 2023 भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि दुनिया भर के दिग्गजों का उनके प्रदर्शन को लेकर नजरिया बदल गया है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पाकिस्तान के महान वसीम अकरम
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसे बल्लेबाजों की श्रेणी में शुमार हो चुके हैं, जिन्हें आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में जगह मिल चुकी है. दोनों की अपनी-अपनी खासियत है. जहां कोहली ने खेल के तीनों फॉर्मेटों में बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है, तो वहीं रोहित ने अपने सहज अंदाज, और कई दोहरे शतकों से प्रचंड प्रहारों से हिटमैन का दर्जा हासिल किया है. इन दोनों ने जारी World Cup 2023 के  फाइनल में टीम को पहुंचाने में खासा रोल अदा किया है. पूरा क्रिकेट जहां इन दोनों की बातें कर रहा है, तो पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार का ऐलान कर दिया है.

अकरम का ऐलान, यह है भविष्य का सुपरस्टार

अकरम ने पाकिस्तानी चैनल पर भारत के सफर में रोहित की प्रभावी शुरुआत का जिक्र करने के दौरान शुभमन गिल के अहम योगदान का भी उल्लेख किया. अकरम ने गिल के प्रदर्शन की नियमितता की तारीफ करते हुए उन्हें रोहित-विराट युग के बाद भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार करार दिया. पूर्व पेसर ने कहा कि जिस तरह रोहित शुरुआत दे रहे हैं, उसके बारे में सभी बातें कर रहे हैं. 

Advertisement

रोहित विरोधी टीम पर असरदायक दबाव बना रहे

रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 152 के स्ट्रा-रेट से बैटिंग की और टीम का स्कोर 10 ओवरों में 82 तक पहुंचाया. रोहित ने बेहतरीन स्ट्रोक खेले और इससे निश्चित ही विरोधी टीम पर खासा दबाव पड़ता है. वहीं, गिल ने भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. अकरम बोले कि गिल बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं. वह प्रदर्शन में खासे नियमित रहे हैं. और मुझे लगता है कि रोहित-विराट युग के बाद गिल भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार खिलाड़ी हैं. रोहित और कोहली अपने चरम पर चल रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Work Hours: जब Jamshedji Tata ने दुनिया को दिखाई नई राह | Work Culture | NDTV Xplainer