World Cup 2023: "इस वजह से मैं कुलदीप को XI से बाहर रखूंगा", हरभजन ने चुना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉलिंग अटैक

World Cup 2023: भज्जी की यह बात काफी हैरानी भरी है क्योंकि हालिया समय में अगर किसी स्पिनर ने अपने प्रदर्शन का स्तर ऊंचा करने के साथ ही इसमें नियमितता दिखाई है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

मेगा इवेंट में  भारत के पहले मुकाबले में अभी खासा समय है, लेकिन मेजबानों की सर्वश्रेष्ठ इलेवन क्या हो, इस पर चर्चा शुरू हो गई है. पूर्व ऑफी हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के खिलाफ पहले मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इलेवन में जगह नहीं देंगे. भज्जी की यह बात काफी हैरानी भरी है क्योंकि हालिया समय में अगर किसी स्पिनर ने अपने प्रदर्शन का स्तर ऊंचा करने के साथ ही इसमें नियमितता दिखाई है, तो  वह कुलदीप यादव ही हैं. साल 2023 तो कुलदीप के लिए बहुत ही आसाधारण रहा है. खासकर गुजरा एशिया कप. पाकिस्तान के खिलाफ मिली 228 रन से जीत में कुलदीप ने 8 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए. यह किसी भी भारतीय लेफ्टी स्पिनर का वनडे इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया. 

यह भी पढ़ें:

विश्व कप की शुरुआत से चंद घंटे पहले ICC ने अपडेट की रैंकिंग, जानिए किस नंबर पर हैं भारतीय खिलाड़ी

Advertisement

एक वेबसाइट से बातचीत में हरभजन ने भारतीय गेंदबाजी अटैक के बारे में बात करते हुए कहा कि वह पेसरों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को खिलाना पसंद करेंगे. और जब बात स्पिनरों की आती है, तो भज्जी ने इलेवन में कुलदीप के ऊपर रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब आप किसी पहले साबित कर चुके किसी गेंदबाज को चाहते हैं, तो मैं जडेजा के साथ आर. अश्विन को खिलाना पसंद करूंगा. इसकी वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आर अश्विन बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. भज्जी ने कहा कि यही वजह है कि आप ऐसे खिलाड़ी  का समर्थन करते हैं,  जो पहले खुद को साबित कर चुका है.  अगर वह बेहतर नहीं करते, तो आप कुलदीप जैसे खिलाड़ी खिलाड़ी को चुन सकते हैं, जो आता है और बेहतरीन प्रदर्शन करता है

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: पाकिस्तानी ड्रोनों पर टूट पड़ा भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम, सारे हमले नाकाम