World Cup 2023: Shubman Gill हुए थे अस्पताल में भर्ती, पाकिस्तान के खिलाफ खलेंगे या नहीं, जानें

Shubman Gill discharged from hospital: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय डेंगू से पीड़ित हैं. शुभमन गिल को प्लेटलेट काउंट 100,000 से कम हो जाने के बाद चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
शुभमन गिल को प्लेटलेट काउंट कम होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Shubman Gill discharged from hospital: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय डेंगू से पीड़ित हैं. शुभमन गिल को प्लेटलेट काउंट 100,000 से कम हो जाने के बाद चेन्नई में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. डेंगू के चलते शुभमन गिल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले विश्व कप मुकाबले से बाहर हो गए थे. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के विश्व कप के दूसरे मुकाबले से भी उनका बाहर रहना तय है. वहीं अब खबर है कि गिल 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया,"शुभमन गिल पिछले कुछ दिनों से चेन्नई टीम होटल में ड्रिप पर थे. हालाँकि उनका प्लेटलेट काउंट गिरकर 70,000 हो गया था और जैसा कि डेंगू के रोगियों के साथ होता है, एक बार काउंट 100,000 से नीचे होने पर, आपको एक चिकित्सा सुविधा में भर्ती कराया जाता है. यह एक एहतियाती कदम. उन्हें रविवार रात को सभी अनिवार्य परीक्षणों के लिए भर्ती कराया गया था, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था, लेकिन सोमवार शाम तक उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया.''

Advertisement

रिपोर्ट की मानें तो शुभमन गिल को चेन्नई के प्रसिद्ध मल्टी-केयर स्पेशियलिटी अस्पताल 'कावेरी' में भर्ती कराया गया था और भारतीय टीम के डॉक्टर रिजवान उनकी रिकवरी की निगरानी के लिए वहीं रुके रहे. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला में अभी तीन दिन से अधिक का समय बाकी है. लेकिन गिल को लेकर तय है कि वो इस मैच के लिए भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. शुभमन गिल का स्वास्थ्य भारतीय टीम प्रबंधन के लिए सर्वोपरि होगा और उन्हें मैराथन टूर्नामेंट के लिए 100 प्रतिशत फिट होने की आवश्यकता है, जिसमें समय लग सकता है.

Advertisement

डेंगू का हमला शरीर को काफी कमजोर कर देता है, ऐसे में गिल को उबरने में और पूरी फिटनेस हासिल करने में और समय लग सकता है. वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी साफ कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता यह देखना है कि गिल अब बीमार नहीं हैं.

Advertisement

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले शुभमन गिल को लेकर कहा था,"मेरा मतलब है कि वह बीमार है. मैं उसके लिए महसूस करता हूं. लेकिन, आप जानते हैं, मैं सबसे पहले एक इंसान होने के नाते चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए, न कि कप्तान यह सोचकर कि ओह, मैं चाहता हूं कि गिल कल खेले. नहीं, मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए, आप जानते हैं कि वह एक युवा लड़का है, उसका शरीर फिट है इसलिए वह ठीक हो जाएगा, वह जल्दी ठीक हो जाएगा."

Advertisement

बता दें, शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान जैसे महामुकाबले में नहीं खेलना, टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका जरुर है. विश्व कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया ने खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और गिल ने इस सीरीज में शतक जड़ा था. गिल की बीती 10 पारियों की बात करें तो उन्होंने बीती 10 पारियों में दो शतक लगाए है.

यह भी पढ़ें: इस पर फील्डिंग के दौरान काफी....अब Jos Buttler ने धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर जताई निराशा, कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान
Topics mentioned in this article