Viv Richards on Indian Team: भारतीय टीम 15 नवंबर को सेमीफाइनल (World Cup 2023 Semi Final) मैच खेलने वाली है. बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम सेमीाफाइनल में पहुंची थी लेकिन न्यूजीलैंड से हार गई थी. भारतीय टीम 2015 के सेमीफाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. ऐसे में क्या भारतीय टीम इस बार सेमीफाइनल में जीतकर फाइनल में पहुंच पाएगी, यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में वेस्टइंडीज के महान पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स ने भारतीय टीम को लेकर बात की है और सलाह दी है कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल में किस माइंड सेट के साथ जाना चाहिए. बता दें कि पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा. तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाने वाला है. (World Cup Points Table)
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला
आईसीसी वेबसाइट में अपने कॉलम में वेस्टइंडीज ग्रेट ने टीम इंडिया के बारे में लिखा है, उन्होंने लिखा, "भारतीय टीम अपनी इसी मानसिकता के साथ आगे भी खेलते हैं तो उनके लिए चीजें आसान हो जाएगी. सेमीफाइनल में भी ऐसी ही उनकी मानसिकता होनी चाहिए और अगर मैं उस ड्रेसिंग रूम में होता तो मेरी भी यही मानसिकता होती, इस पॉजिटिव मानसिकता ने उनके लिए इस वर्ल्ड कप में काम किया है. और यदि वो इसमें बदलाव करते हैं तो चीजें भटक सकती है."
रिचर्ड्स ने आगे लिखा है, "मेरा मानना है कि वे अजेय रह सकते हैं, उनके इसके लिए वास्तव में अब पूरा प्रयास करना चाहिए. कुछ डर हो सकता है कि अब तक बहुत अच्छा खेल हमने खेला है और सेमीफाइनल में एक खराब गेम भी आ सकता है . उन्हें अपने अंदर ऐसे सोच को आने से रोकना होगा. हर तरह के नकारात्मक विचार को ख़त्म करना होगा."
इसके अलावा पूर्व वेस्टइंडीज दिग्गज ने आगे कहा कि, "मैं विराट का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, मैं लंबे समय से कहता आया हूं कि उन्हें क्यों महान सचिन जैसे सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक के रूप में जाना जाता है. विराट इस वर्ल्ड कप से पहले कुछ कठिन दौर से गुजर रहे थे और कुछ लोग इतने चालाक थे कि उन्होंने कोहली के करियर पर भी सवाल खड़े करने लगे थे. लेकिन देखिए उसने क्या कमाल का खेल दिखाकर हर किसी को शांत कर दिया है. "
रिचर्ड्स ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "कोहली जब 1,021 दिन तक शतक नहीं लगा पाए तो आलोचकों ने कहा कि उनके सुनहरे दिन पीछे छूट गए है, लेकिन यहां विश्व कप में उन्होंने शानदार फॉर्म दिखाई है जिससे यह विश्वास पैदा हुआ है कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 की सफलता के बाद भारत इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को दोबारा जीत सकता है." पूर्व दिग्गज ने कहा, " कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि फॉर्म अस्थायी होती है और स्तर स्थायी होता है, उन्होंने इस स्थिति से उबरने में मदद करने के लिए सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन को श्रेय दिया. (भाषा के साथ)